Gurugram: बंधवाड़ी लैंडफील साइट पर कूड़े में लगी आग, पांच गांव के लोगों को हुई दिक्कत
फायर ऑफिसर जयनारायण ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे कूड़ा प्लांट के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद सेक्टर 29 फायर ब्रिगेड स्टेशन से दो गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं। जब ये गाडिय़ां ट्रैफिक के बीच से होते हुए करीब एक बजे मौके पर पहुंचीं तो वहां काफी आग लगी हुई मिली।

Gurugram News Network – रविवार दोपहर को फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में कूड़े में अचानक आग लग गई। आग कूडे में तेजी से बढ़ रही थी। आग में कूडा जलने के कारण आसपास के पांच गांव के लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर भेजी गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल कूड़े के ढ़ेर से धुआं अभी भी निकल रहा है।
फायर ऑफिसर जयनारायण ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे कूड़ा प्लांट के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद सेक्टर 29 फायर ब्रिगेड स्टेशन से दो गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं। जब ये गाडिय़ां ट्रैफिक के बीच से होते हुए करीब एक बजे मौके पर पहुंचीं तो वहां काफी आग लगी हुई मिली।

जिस पर उद्योग विहार, भीम नगर और सेक्टर 37 फायर ब्रिगेड स्टेशन से एक-एक गाड़ी भेजी गई। इसे बाद दो और गाडिय़ां भेजी गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है। अब केवल कचरे से धुआं निकल रहा है। गर्मी के कारण इसे बुझने में टाइम लगेगा। आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आग ज्यादा तेज नहीं थी, इसलिए इस पर जल्दी काबू पा लिया गया। वेस्ट में आग लगी थी और इससे जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मशीनरी और मैनपावर सुरक्षित है। गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर बंधवारी गांव के पास दोनों शहरों के कूड़े का निस्तारण होता है। बताया जा रहा है कि कूड़े में कोई जलती हुई वस्तु आ गई होगी और तेज धूप व हवा के कारण ज्वलनशील कूड़े में आग लग गई।










