Gurugram: बेहोश कर लूटपाट करने वाला बदमाश कालिया गिरफ्तार, 13 मामलों में था वाछिंत
राजीव नगर निवासी कपिल सैनी का फर्नीचर का कारोबार है। एक अप्रैल को की रात को वह अपने दोस्त राजेश से 50 हजार रुपए की पेमेंट लेकर ऑटो से आ रहा था। घर के पास गली में वह ऑटो से उतरकर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उसकी गर्दन दबोच ली और दो कारों के बीच ले जाकर बेहोश कर दिया और उससे नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

Gurugram News Network- राहगीरों का गला दबाकर बेहोश कर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना राजू उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना बीते कई सालों से फरार चल रहा था और कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि वह 13 लूटपाट के मामलों में वांछित था। एक अप्रैल को गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी को लूटा था। जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काबू कर लिया।
राजीव नगर निवासी कपिल सैनी का फर्नीचर का कारोबार है। एक अप्रैल को की रात को वह अपने दोस्त राजेश से 50 हजार रुपए की पेमेंट लेकर ऑटो से आ रहा था। घर के पास गली में वह ऑटो से उतरकर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उसकी गर्दन दबोच ली और दो कारों के बीच ले जाकर बेहोश कर दिया और उससे नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

वारदात को अंजाम देने वाले कुल तीन बदमाश थे। मामले में सेक्टर 14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। लूट के बाद कपिल ने वारदात वाली जगह के साथ मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दी। जिसमें पुलिस ने छानबीन कर आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी हार्ड कोर क्रिमिनल राजू कालिया को सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने राजीव नगर, सब्जी मंडी सेक्टर-12 चौक से पकड़ लिया।
आरोपी बिहार के मोतिहारी निवासी राजू उर्फ कालिया फिलहाल गुरुग्राम में रह रहा था। पुलिस को 13 मामलों में उसकी तलाश थी। मगर, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। भेष बदलने में भी वह माहिर है। इसी वजह से वह पुलिस से बच जाता था। मगर, फर्नीचर कारोबारी से लूट में सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा कैद हो गया था।

आरोपी राजू उर्फ कालिया खुद का लूट का स्थानीय गैंग चला रहा है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला गया तो पता चला कि उस पर मारपीट करने, चोरी, शस्त्र अधिनियम, छीनाझपटी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 13 केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से कारोबारी का लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।










