Gurugram Accident : नशे में चूर कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर जो बाइक सवार ने किया…देखिए VIDEO
इस तरह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक स्विफ्ट कार चालक जो कि नशे में चूर है सड़कों पर अपनी गाड़ी दौड़ाता फिरता है और बाइक सवारों को उड़ा देता है ।

Gurugram Accident : गुरुग्राम पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई है कि सड़कों पर गाड़ियां चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए और अगर आप बेहतर तरीके से वाहन चलाते हैं तो पुलिस आपको सलाम भी करेगी लेकिन गुरुग्राम में कुछ ऐसे भी लोग है जिनके कानों पर जूं नहीं रेंगती, जो चाहते हैं कि कानून उनकी जेब में रहें और वो जो चाहे जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं ।
इस तरह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक स्विफ्ट कार चालक जो कि नशे में चूर है सड़कों पर अपनी गाड़ी दौड़ाता फिरता है और बाइक सवारों को उड़ा देता है । वीडियो के मुताबिक घटना 26 जनवरी सुबह सुबह की है जब एक बाइक सवार गुरुग्राम में सड़क पर जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक स्विफ्ट कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया ।
बाइक सवार ने आरोपी को पकड़ा
घटना होते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया उसकी बाइक भी सड़क के बीचों बीच गिर गई । जिसके बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार ने जैसे तैसे कार चालक को पकड़ ही लिया जिसके बाद बाइक सवार युवक ने कार चालक से कहा कि उसे चोट लगी है, उसकी बाइक को उठाओ । वीडियो के अनुसार कार चालक कुछ सेकेंड तक तो बाइक सवार की तरफ देखता है और फिर अपनी गाड़ी से नीचे उतरता है ।
ये वीडियो बाइक सवार ही अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था । फिर बाइक सवार ने आरोपी कार चालक की गाड़ी का नंबर भी अपनी विडियो में दिखाया जो कि HR 26 DH 7183 है । कार चालक अपनी गाड़ी से बाहर निकलता है और लड़खड़ाता हुआ बाइक को उठाने के लिए चलता है ।

112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई
पीडित बाइक चालक ने मौके से ही डायल 112 से पुलिस टीम को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी मौके पर आई और घायल को अस्पताल पहुंचाया । बाद में बाइक सवार आशीष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । साथ ही बाइक सवार ने अपनी पोस्ट में गुरुग्राम पुलिस को भी टैग किया जिसमें पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है कि आप संबंधित थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराएं ।

कार चालक के पहले भी हुए है चालान
इतना ही बाइक सवार पीडित व्यक्ति आशीष शर्मा ने आरोपी की गाड़ी के नंबर के आधार पर चालान चैक किए तो पता चला कि इस गाड़ी के पहले भी ओवरस्पीडिंग के तीन चालान हो चुके हैं जिनका आरोपी ने भुगतान भी नहीं किया है । चालान से पता चलता है कि आरोपी पहले भी ट्रैफिक नियमों की गुरुग्राम में जमकर धज्जियां उडाता है लेकिन मजाल है कि पुलिस उसको हाथ भी लगा दे ।














