ITI पास युवाओं के लिए गुड न्यूज, 25 जून को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, 200 युवाओं का होगा चयन
Gurugram News: युवाओं के लिए बड़ी खास खबर सामने आ रही है। आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी का शानदार अवसर आया है। युवाओं को बता दें कि 25 जून को गुरूग्राम में रोजगार मेला लगने जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है।

Gurugram Rojgar Mela: युवाओं के लिए बड़ी खास खबर सामने आ रही है। आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी का शानदार अवसर आया है। युवाओं को बता दें कि 25 जून को गुरूग्राम में रोजगार मेला लगने जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है।
रोजगार मेला कल यानि कि 25 जून को लगने जा रहा है। रोजगार मेले में देश व प्रदेश भर से कई कंपनियां आएंगी। ये कंपनियां काम में रुचि रखने वाले युवाओं का चयन करेंगी। नौकरी की तलाश कर रहे युवा आईटीआई पास इस जॉब फेयर में शामिल होकर बिना किसी सिफारिश के अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

रोजगार मेले में चयनित युवाओं को 12,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। इसमें 750 रुपये की उपस्थिति आधारित प्रोत्साहन राशि भी शामिल है। कंपनियां चयनित युवाओं को हर महीने 312 रुपये की कैंटीन सुविधा और हर महीने 400 रुपये की परिवहन सब्सिडी भी प्रदान करेंगी।
यह रोजगार मेला सोहना स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगेगा। मेले में औद्योगिक क्षेत्र की कई कंपनियां युवा प्रशिक्षुओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। जॉब फेयर में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और वेल्डर के ट्रेड से संबंधित कंपनियां भाग लेंगी। ये कम्पनियां 200 ITI युवाओं का चयन करेगी।











