Gurugram: सफाई में कोताही पड़ी भारी, दो एजेंसियों पर 1.30 लाख का जुर्माना
संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद शहर बनाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Gurugram News Network- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार को जोन-4 के विभिन्न इलाकों में संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने औचक निरीक्षण किया और सफाई में लापरवाही बरतने वाली दो एजेंसियों पर कुल 1.30 लाख का भारी जुर्माना लगाया।
संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने वजीराबाद ढाणी रोड, सेक्टर-52 और सेक्टर-57 सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्हें 40 स्थानों पर कचरा फैला हुआ मिला। सफाई कार्य में घोर लापरवाही और निर्धारित मानकों का पालन न करने के कारण, वाईएलवी एसोसिएट्स पर 80,000 का जुर्माना लगाया गया।
इसी कड़ी में, सेक्टर-29 स्थित अप्पू घर के सामने, फायर स्टेशन और पुलिस स्टेशन के गेट के पास, सेक्टर-28 के जनरल दयाल पार्क के निकट, और सेक्टर-55 व सेक्टर-56 के 20 अन्य स्थलों पर भी कचरा पाया गया। इस लापरवाही के लिए केसी इंटरप्राइजेज पर 50,000 का जुर्माना लगाया गया है।
संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद शहर बनाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और एजेंसियों को अनुबंध की शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे और यदि एजेंसियां तय मानकों पर खरा नहीं उतरतीं, तो उनके अनुबंध समाप्त करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
कुमार ने नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और कहीं भी कचरा दिखाई दे तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें।