Gold Silver Price Today : शुक्रवार को भी सोने चांदी के दामों में उछाल, चांदी साढे तीन लाख के करीब, सोना भी बढा

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को भी देश में सोने चांदी के दामों में तेज़ी देखी गई । एक तरफ चांदी जहां साढे तीन लाख प्रति किलोग्राम के नजदीक पहुंच गई तो वहीं सोने के दाम भी 1.60 लाख रुपए प्रति दस ग्राम के नजदीक पहुंच गए हैं । सोने और चांदी के दामों में लगातार उछाल देखा जा रहा है ।
गुरुग्राम में आज सोने का भाव (Gold Rate in Gurgaon Today)
सोने के दामों में शुक्रवार को लगभग 3 हज़ार रुपए प्रति 10 ग्राम की बढोतरी दर्ज की गई हैं । शहर में 24 कैरेट (शुद्ध सोना), 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतें इस प्रकार हैं:
24 कैरेट गोल्ड (999 गोल्ड): ₹1,57,300 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड: ₹1,44,200 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड: ₹1,18,010 प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमतों में उछाल (Silver Price in Gurgaon)
सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में वैश्विक तेजी का असर दिख रहा है । शुक्रवार को गुरुग्राम में चांदी के दामों में 15 हज़ार रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ गए । गुरुग्राम में आज चांदी के दाम
प्रति ग्राम: ₹340
प्रति किलोग्राम: ₹3,40,000
चांदी में निवेश: केवल सिक्के ही नहीं, इन चीजों की भी है भारी डिमांड
गुरुग्राम के बाजारों में चांदी की खरीदारी को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निवेशक अब केवल चांदी के सिक्कों या सिल्लियों (Bars) तक सीमित नहीं हैं। शहर में इन वस्तुओं की मांग सबसे ज्यादा है:
सिल्वर स्पून (चांदी के चम्मच)
सिल्वर बास्केट (चांदी की टोकरियाँ)
पारंपरिक चांदी के बर्तन














