Gold Silver Price Today : सोने चांदी की कीमतें उछली, 11 हज़ार तक बढे दाम, जानें अपने शहर के दाम !

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाज़ार में लगातार सोने चांदी के दामों उतार चढाव देखने को मिल रहा है । शनिवार को सोने चांदी के दामों में बढोतरी देखी गई है । हालांकि जहां पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दामों में हो रही गिरावट शनिवार को संभल गई और चांदी के दामों में 11 हज़ार रुपए से ज्यादा की बढोतरी दर्ज की गई है ।
GoodReturns के अनुसार शनिवार को चांदी के दाम 11 हज़ार रुपए चढकर 2.60 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है । वहीं सोने के दामों में भी बढोतरी दर्ज की गई है । 24 कैरेट सोने के दाम 1,150 रुपए प्रति दस ग्राम बढकर 1,40,460 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं । वहीं 22 कैरेट सोने के दाम भी 1,28,750 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं ।
गुरुग्राम और दिल्ली के दाम !
GoodReturns के अनुसार दिल्ली और गुरुग्राम में 24 कैरेट सोने के दाम 1,40,610 प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट के 1,28,900 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं । वहीं चांदी के दामों की बात करें तो दिल्ली में चांदी के दाम 2.60 लाख रुपए प्रति किलोग्रााम हैं ।
NOTE :- GST और मेकिंग चार्ज के अनुसार अलग अलग शहरों में सोने चांदी के दामों में अंतर हो सकता है ।











