Dwarka Expressway से गुरुग्राम की 10 सड़कें होंगी कनेक्ट, इन 15 से ज्यादा सोसायटियों की चमकेगी किस्मत
केवल सड़कें ही नहीं, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) भी अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर रहा है ताकि मेट्रो विस्तार में देरी न हो।

Dwarka Expressway : साइबर सिटी गुरुग्राम के रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के तहत सेक्टर-99 से लेकर सेक्टर-115 तक की 10 प्रमुख सड़कों को सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
लंबे समय से अधर में लटके इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी बाधा 30 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण था। दरअसल, एक्सप्रेसवे के लिए 150 मीटर जमीन ली गई थी, लेकिन ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड के लिए जरूरी 30 मीटर जमीन का मामला फंसा हुआ था। अब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 जनवरी तक जमीन से जुड़ी सभी बाधाएं दूर कर ली जाएंगी और अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होगी।
प्रस्तावित योजना के अनुसार, सेक्टर 99 की बाहरी सड़क, सेक्टर 99-99ए, 101-104, 102ए-103, 103-106, 106-109, 109-112 और 110ए-111 की विभाजित सड़कों को एक्सप्रेसवे के साथ सिंक (Sync) किया जाएगा। इससे एक्सप्रेसवे के दोनों ओर रहने वाले लाखों लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए अब गलियों या खराब रास्तों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
कनेक्टिविटी सुधरने से इन सोसायटियों के निवासियों का सफर आसान होगा। सेक्टर-99 परीना लक्ष्मी अपार्टमेंट जी-99, सेक्टर 102 गुरुग्राम ग्रींस, सनसिटी एवेन्यू, हैबिटेट प्राइम, एसोटैक ब्लिथ, परीना इलाइट, सेक्टर 103 सत्या द हर्मिटेज, इंडियाबुल्स सेंट्रम पार्क , सेक्टर 110-111: डिप्लोमैटिक ग्रींस, कैपिटल गेटवे, हेरिटेज मैक्स शामिल है।
केवल सड़कें ही नहीं, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) भी अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर रहा है ताकि मेट्रो विस्तार में देरी न हो। इसके साथ ही प्रशासन ‘म्हारी सड़क ऐप’ के जरिए मिली शिकायतों का तेजी से निपटारा कर रहा है। गुरुग्राम नगर निगम ने भी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।












