Breaking News : गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशन के पास मिट्टी में दबी मिली महिला की लाश, 27 नवंबर से थी लापता

Breaking News : गुरुग्राम में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के निकट उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने मिट्टी में दबा एक महिला का शव देखा। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-29 पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मिट्टी हटवाकर करीब 32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या किए जाने का संदेह है।
कैसे मिला शव — लेजर वैली पार्क के पास मिट्टी में दबी थी लाश
राहगीरों ने लेजर वैली पार्क के नजदीक मिट्टी का एक संदिग्ध टीला देखा। जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो लगा कि वहां कोई शव दबाया हुआ है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खुदाई करवाई तो महिला का शव बाहर आया। मृतका ने आर्मी स्टाइल ब्लू हुडी, ब्लैक टॉप, लाइट ग्रीन लोअर पहन रखा था। उसके हाथों में भी पहचान योग्य चीजें मिलीं, बाएं हाथ में काले मोतियों का ब्रेसलेट, दाएं हाथ में काला धागा बंधा हुआ था।
शरीर पर कोई बड़ा बाहरी घाव नहीं मिला, लेकिन गर्दन के निशान देखकर प्राथमिक तौर पर हत्या होने का अंदेशा है। अनुमान है कि शव 1–2 दिन पहले यहां लाकर दबाया गया।
पहचान हुई – एक दिसंबर से लापता थी युवती
जांच के दौरान मृतका की पहचान जायदा खान, जो कि मूल रुप से मणिपुर की रहने वाली है । पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवती गुरुग्राम के सुखराली में अपनी दोस्त के पास कुछ दिन पहले ही आई थी । पुलिस को 1 दिसंबर को महिला की दोस्त ने शिकायत दर्ज कराई कि जायदा खान 27 नवंबर से लापता है । वो अपने किसी दोस्त के साथ पार्टी करने की बात कहकर गई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी और उसका मोबाइल बंद हो गया । जिस आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया था । रविवार सुबह इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन के पास लेजर वैली ग्राउंड में मिट्टी महिला की लाश मिली । पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
हत्या कहीं और, दफनाना इफ्को चौक के पास?
पुलिस को शक है कि महिला की कहीं अन्य स्थान पर हत्या कर रात के समय सुनसान इलाके में शव को गाड़ दिया गया। इफ्को चौक और लेजर वैली पार्क का इलाका देर रात लगभग खाली रहता है, जिससे अपराधियों को मौका मिला।

शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पहचान करवाई, लेकिन किसी ने भी महिला को नहीं पहचाना। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल जांच जारी
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का समय और हत्या की पुख्ता वजह स्पष्ट होगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमों को अलग-अलग दिशाओं में जांच के लिए लगाया है।











