Farmhouse Demolition : अरावली की पहाड़ियों पर बन रहे नए अवैध फार्महाउसों पर चला बुलडोजर, वन विभाग का बड़ा एक्शन
पुलिस की मौजूदगी में यहां पर पांच फार्महाउस की बाउंडरी वॉल को पूरी तरह तोड़ दिया गया

Farmhouse Demolition : अरावली को बचाने के लिए गुरुग्राम में पहाड़ियों पर बनाए जाने वाले फार्महाउस पर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर एक्शन लिया है । गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों पर सैंकड़ों फार्महाउस बनाए गए हैं । जिनमें से अधिकतर ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है लेकिन हाल फिलहाल में बनाए जा रहे नए फार्महाउस पर वन विभाग की टीम ने बुलडोज़र चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया ।
गुरुवार को गुरुग्राम की वन विभाग की टीम ने अरावली में ग्वाल पहाड़ी के पास बनाए जा रहे पांच नए फार्महाउस पर एक्शन लिया है । वन विभाग के संरक्षक डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि ग्वाल पहाड़ी में अवैध रुप से फार्महाउस बनाए जा रहे हैं जिस सूचना पर ये कार्रवाई की गई है ।
जब टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि ग्वाल पहाड़ी में पांच फार्महाउस की बाउंडरी बनाई गई है, अंदर अभी निर्माण नहीं किया गया है । सूचना को सही मानते हुए और मौके का निरीक्षण करने के बाद इलाके में तोड़फोड़ की कार्रवाई तय की गई । गुरुवार को पूरे दल बल के साथ एक टीम यहां पर पहुंची ।
पुलिस की मौजूदगी में यहां पर पांच फार्महाउस की बाउंडरी वॉल को पूरी तरह तोड़ दिया गया । वन संरक्षक डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि यहां पर पहले से कई फार्महाउस बने हैं लेकिन उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया हुआ है इसीलिए उनपर अभी कार्रवाई नहीं कर सकते लेकिन अरावली में किसी भी तरह के नए निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा ।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी रायसीना इलाके में इसी तरह एक नया फार्महाउस बनाया जा रहा था जिस पर बुलडोज़र एक्शन लिया गया साथ ही फार्महउस तक जाने के लिए सड़क निर्माण भी किया गया था जिसको भी उखाड़ दिय गया है ।











