Crime News : गुरुग्राम से शोकसभा में शामिल होने आए सूबे राठी गैंग के शूटरों को राजस्थान पुलिस ने दबोचा
राजस्थान की कोटकासिम पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों शूटर अपने साथी डम्बल बीलाहेडी की शोक सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं

Crime News : राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम के रहने वाले दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है । दोनों शूटर सूबे राठी गैंग के शूटर हैं । पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनो शूटर गुरुग्राम से राजस्थान में अपने दोस्त की शोक सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं । दोनों ही आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
राजस्थान की कोटकासिम पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों शूटर अपने साथी डम्बल बीलाहेडी की शोक सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं । खैरथल एसपी मनीष कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
गुप्त सूचना पर बीरनवास चौकी पर नाकाबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के दो नामी शूटर अपने साथी डम्बल बीलाहेडी की शोक सभा में शामिल होने के लिए कोटकासिम क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसएचओ जसवंत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और बीरनवास चौकी पर सघन नाकाबंदी शुरू की गई ।
नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश, पुलिस ने घेरा
रात करीब 10:35 बजे रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया । हालांकि, पुलिस टीम की सतर्कता और घेराबंदी के कारण बदमाश भागने में नाकाम रहे और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान और बरामदगी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले शातिर अपराधियों के रूप में हुई है, राजस्थान पुलिस ने बताया कि दोनों ही सूबे राठी गैंग के शूटर हैं । दोनों ही आरोपियों पर दर्जनों मुकद्दमें दर्ज हैं ।
सन्नी कटारिया (22): निवासी बसई सेक्टर-9, गुरुग्राम।
सचिन (24): निवासी सरस्वती एंकलेव सेक्टर-10A, गुरुग्राम।
बरामद सामान:
01 अवैध देसी कट्टा
02 जिंदा कारतूस
01 काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी
पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा केस
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी और सचिन साधारण अपराधी नहीं हैं। इनके खिलाफ गुरुग्राम और अन्य इलाकों में हत्या, लूट, रंगदारी (Extortion), मारपीट और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। ये दोनों एक संगठित गैंग, सूबे राठी गैंग का हिस्सा हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि क्या ये क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।














