Fake Sub Inspector Arrested : ई-रिक्शा चालक बन गया फर्ज़ी सब इंस्पेक्टर, अब असली पुलिस करेगी इलाज

गुरुग्राम के सिविल लाइन्स इलाके में एक प्रावइेट होटल में एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए एक पुलिसवाला आया वहां पर उसने होटल में रुकने के लिए कमरा बुक कराया

Fake Sub Inspector Arrested : गुरुग्राम पुलिस ने ई-रिक्शा चलाने वाले को गिरफ्तार किया है जो कि लोगों में अपना झूठा रौब झाड़ने, टोल टैक्स बचाने और होटलों में फ्री में ठहरने के लिए फर्ज़ी सब इंस्पेक्टर बना हुआ था । एक होटल संचालक की समझदारी से ये फर्ज़ी पुलिस वाला असली पुलिस वालों के हत्थे चढ गया । आरोपी से पुलिस के फर्ज़ी आई कार्ड और सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी बरामद हुई है । आरोपी खाटू श्याम धाम पर ई-रिक्शा चलाता है ।

दरअसल गुरुग्राम के सिविल लाइन्स इलाके में एक प्रावइेट होटल में एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए एक पुलिसवाला आया वहां पर उसने होटल में रुकने के लिए कमरा बुक कराया । होटल संचालक ने पुलिस वाले से उसका आधार कार्ड लिया और उसे कमरा दे दिया । कुछ समय बाद आरोपी कमरा खाली करके चला गया लेकिन कुछ दिन बाद आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर फिर से होटल में कमरा लेने के लिए आया लेकिन इस बार होटल संचालक की समझदारी से आरोपी पकड़ा गया ।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी जब फिर से होटल में ठहरने के लिए आया तो आरोपी होटल मैनेजर से बिना किसी वजह से अनावश्यक जानकारी लेने लगा जिससे होटल मैनेजर को इस पर शक हो गया । जब होटल संचालक ने आरोपी पुलिस वाले से सवाल जवाब करने शुरु किए तो वो घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा । इतने में होटल मैनेजर ने आरोपी फर्जी पुलिस वाले को अपने स्टाफ की मदद से पकड़ लिया ।

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कोई पुलिस अधिकारी नहीं है, बल्कि शौकिया तौर पर वर्दी पहनकर आमजन को डराने एवं रौब दिखाने के उद्देश्य से पुलिसवाला बना है। फर्जी पुलिस वाले की जानकारी असली पुलिस को दी गई जिसके बाद सिविल लाइन्स पुलिश थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी फर्ज़ी पुलिस वाले को हिरासत में ले लिया ।

पुलिस थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी फर्ज़ी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया और  फर्जी पुलिस अधिकारी को दिनांक 17.01.2026 को सिविल लाईन्स, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश कुमार (उम्र-34 वर्ष, शिक्षा-स्नातक) निवासी गांव कासनी, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप के हुई ।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा कि यह (आरोपी) खाटू (राजस्थान) में किराए पर ई-रिक्शा चलाता है । झज्जर से खाटू इसका आना-जाना रहता है । इस दौरान इसे बार-बार टोल टैक्स देना पड़ता था तो टोल टैक्स से बचने एवं आमजन में पुलिस अधिकारी का झूठा प्रभाव दिखाने के लिए इसने झज्जर में किसी व्यक्ति से 500 रुपए में SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) का एक ID कार्ड बनवाया तथा झाड़ौदा कलां, दिल्ली से इसने 2200 रुपयों में हरियाणा पुलिस के Sub Inspector की पुलिस वर्दी सिलवाई । इसके द्वारा बनवाई गई वर्दी व ID कार्ड का उपयोग यह टोल टैक्स बचाने व आमजन में रौब दिखाने में कर रहा था।

गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 SPO पद का फर्जी ID कार्ड व उप-निरीक्षक पद की 01 पुलिस वर्दी बरामद की गई । आरोपी को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया तथा पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी द्वारा की गई वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए इसके बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!