Encounter In Gurugram : बॉलीवुड सिंगर Fazilpuria की रेकी करने वाले ‘पेट्रोल’ का एनकाउंटर
पिछले महीने 14 जुलाई को Bollywood Singer Fazilpuria पर हुई फायरिंग से पहले पेट्रोल ने ही रेकी की थी । फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की पूरी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है

Encounter In Gurugram : बॉलीवुड सिंगर फाज़िलपुरिया पर हुए कातिलाना हमले में रेकी करने वाले का गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच में एनकाउंटर में पकड़ लिया है । शुक्रवार देर रात मानेसर क्राइम ब्रांच और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक सिंगर फाजिलपुरिया की रेकी करने वाला बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश की पहचान रमनदीप उर्फ पेट्रोल के रूप में हुई है, जो हिसार के ऐलनाबाद का रहने वाला है । उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्या हुआ?

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि मानेसर क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि रमनदीप उर्फ पेट्रोल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मानेसर इलाके में आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मानेसर के पास पंचगांव इलाके में ही एक जाल बिछाया । देर रात करीब एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, संदिग्ध ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पेट्रोल ने पुलिस का चार राउंड फायरिंग की जिसके जवाब में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी दो फायर किए जिसमें एक हवाई फायर था जबकि दूसरी गोली पेट्रोल के पैर में लगी । जिसके बाद आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत हिरासत में लिया और उसको अस्पताल में भिजवाया ।

बदमाश का आपराधिक इतिहास
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, रमनदीप उर्फ पेट्रोल एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं । ये मामले हत्या के प्रयास, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े हैं । पिछले महीने 14 जुलाई को Bollywood Singer Fazilpuria पर हुई फायरिंग से पहले पेट्रोल ने ही रेकी की थी ।

घायल आरोपी को इलाज के बाद गुरुग्राम पुलिस इसे रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी कि सेक्टर 77 में हुई प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या में भी इसका क्या रोल था या नहीं ।
फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की पूरी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह मानेसर किस मकसद से आया था ।










