Gurugram में चलती Thar की छत पर बैठ कर किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही महिला के खिलाफ केस दर्ज, गाड़ी ज़ब्त
चलती थार की छत पर बैठकर वीडियो बनाने वाली युवती और चालक पर गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है । सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने न केवल मुकदमा दर्ज किया है, बल्कि स्टंट में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

Gurugram : गुरुग्राम में रील्स के दीवानों की कमी नहीं है । आए दिन गुरुग्राम के किसी ना किसी इलाके में सड़क के बीचों बीच रील बनाने के लिए लोगों की जिंदगिंयों को खतरे में डाला जाता है । इस बार Delhi Gurugram Expressway पर एक चलती हुई थार गाड़ी की छत पर महिला ने बैठ कर स्टंट किया जिसकी रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए थार को जब्त कर लिया है ।
चलती थार की छत पर बैठकर वीडियो बनाने वाली युवती और चालक पर गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है । सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने न केवल मुकदमा दर्ज किया है, बल्कि स्टंट में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती गुरुग्राम के नेशनल हाईवे-48 पर चलती हुई थार की छत पर बैठकर वीडियो बना रही थी। वीडियो में दिल्ली से राजीव चौक की तरफ जा रही इस थार को एक युवक चला रहा था। इस तरह की खतरनाक स्टंटबाज़ी से न केवल उनकी अपनी जान को खतरा था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी दांव पर थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
यह वीडियो गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आते ही, DLF सेक्टर-29 थाने में तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। 7 अगस्त 2025 को पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की और तुरंत थार गाड़ी की तलाश शुरू कर दी । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन गुरुग्राम से गाड़ी को बरामद कर जब्त भी कर लिया।

आगे की जांच जारी
पुलिस ने गाड़ी के मालिक से पूछताछ की, जिससे पता चला कि गाड़ी उनका बेटा चला रहा था । फिलहाल, आरोपी युवक घर पर मौजूद नहीं है, लेकिन पुलिस टीम उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है । पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से यह साफ है कि गुरुग्राम पुलिस स्टंटबाज़ी और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है ।












