Electric bus: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी ,कल से दौड़ेंगी 76 इलेक्ट्रिक ‘देवी’ बसें

Electric bus: दिल्ली सरकार मंगलवार से ‘देवी’ पहल के तहत गाजीपुर डिपो से 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन 76 बसों का पहला जत्था दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) पहल के तहत गाजीपुर डिपो से संचालित होगा। इस पहल का मकसद मेट्रो स्टेशनों और प्रमुख दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस मार्गों के लिए फीडर कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। इसके तहत हर बस लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय एकबार में तय करेगी।Electric bus

आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और केशव नगर मुक्ति आश्रम के बीच चलेंगी। छह बसें सीमापुरी-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के रास्ते आवाजाही करेंगी। 10 बसें मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट और मोरी गेट टर्मिनल को जोड़ेंगी। इसके अलावा आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और स्वरूप नगर के बीच आवाजाही करेंगी। छह आनंद विहार आईएसबीटी-हमदर्द नगर और संगम विहार मार्ग पर दौड़ेंगी।Electric bus

 

अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार आईएसबीटी-कापसहेड़ा बॉर्डर मार्ग पर चौदह बसें तैनात की जाएंगी। आने वाले दिनों में नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो में भी DEVI बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- कल मंगलवार को दिल्ली को एक विशेष उपहार मिलेगा। दिल्ली सरकार नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च कर रही है। इन्हें ‘DEVI’ नाम दिया गया है।Electric bus

बसों की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। AAP सरकार के तहत मोहल्ला बस सेवा के रूप में जानी जाने वाली इस परियोजना को भाजपा प्रशासन ने बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ फिर से ब्रांड किया है। इस पहल का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा के अनुभव में सुधार करना है। अधिकारियों ने बताया कि बसों के अधिकांश रास्तों को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है। लॉन्चिंग के बाद मिले फीडबैक और मांग के आधार पर और भी बसें जोड़ी जाएंगी।Electric bus

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!