Haryana News

Gurugram Metro Route: ओल्ड गुरुग्राम में दिल्ली रोड पर नए मेट्रो रूट में बदलाव की तैयारी, बनाए जाएंगे 27 मेट्रो स्टेशन

 Gurugram Metro Route: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) रूट में दिल्ली रोड पर बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। अगले 2 महीने में इस पर फैसला लिया जाएगा। इस बदलाव से 2 प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के लिए सिर की जमीन की तलाश की जाएगी।Gurugram Metro Route

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के तहत 27 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लंबाई 28.5km होगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार ओल्ड दिल्ली रोड पर मेट्रो रूट में बदलाव किया जा रहा है। सुशील ऐमा रोड से निकलने के बाद मेट्रो सेक्टर 18 और 19 को विभाजित कर रही सड़क से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन के पास कनेक्ट किया जाएगा।Gurugram Metro Route

नई योजना के अनुसार Old Gurugram Metro को दिल्ली रोड पर हनुमान चौक तक लेकर जाया जाएगा। इसके बाद सेक्टर 19 और 20 को विभाजित कर रही सड़क से लेकर जाएंगे। इसके बाद यह शकर चौक के पास साइबर सिट मेट्रो स्टेशन पर जाकर मिलेगी।Gurugram Metro Route

इस बदलाव की वजह से नए रूट से मेट्रो के 2 स्टेशन उद्योग विहरा को फेज 4-फेज 5 की जगह में बदलाव किया जाएगा जिससे गांव डूंडाहेड़ा और सेक्टर-21 भी मेट्रो से जुड़ जाएगा।Gurugram Metro Route

गुरुग्राम मेट्रोल रेल लिमिटेड ने मेट्रो रूट का निर्माण करने की योजना 3 चरणों में बनाई है, जो पहले चरण के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर 9 सेक्टर तक के टेंडर को आमंत्रित कर दिया है। इसका ईआरटी और जीपीआर सर्वे कराया जा रहा है।

GMRL ने ओल्ट गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के तहत बनने वाले 14 मेट्रो स्टेशन को लेकर ईआरटी और जीपीआर सर्वे शुरू कर दिया है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!