Gurugram NewsHaryana News

Faridabad News: हरियाणा में शादी से 2 दिन पहले दूल्हे की हत्या, दुल्हन ने प्रेमी को भेजकर पीटा

 

Faridabad News:  फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में जिस घर में शनिवार को शादी होनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। आरोप है कि दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे के हाथ-पैर तोड़ दिए। बुरी तरह पिटाई के कारण दूल्हा अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।Faridabad News

सोतई गांव निवासी प्रेम चंद ने बताया कि उसके बेटे गौरव की सगाई त्रिखा कॉलोनी निवासी लायक सिंह की बेटी नेहा से हुई थी। सगाई तय होने के करीब 20 दिन बाद 28 मार्च को तिगांव निवासी सौरव नागर नामक युवक उसके बेटे गौरव से मिला। उसके साथ सोनू भी था। इस दौरान दोनों ने गौरव को नेहा से शादी न करने की धमकी दी। गौरव ने इसकी शिकायत पुलिस से की।Faridabad News

शिकायत के बाद पुलिस ने सौरव नागर और सोनू दोनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इस दौरान तिगांव के प्रतिष्ठित लोग थाने आए। जहां दोनों आरोपी युवकों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी। इसके बाद गौरव की सगाई 15 अप्रैल को हुई और शादी 19 अप्रैल को होनी थी। आरोप है कि युवती ने शादी से 2 दिन पहले अपने होने वाले पति की फोटो और पता अपने प्रेमी को भेज दिया और फिर प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर आईएमटी इलाके में युवक पर हमला कर दिया।Faridabad News

इस हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक के हाथ-पैरों के साथ-साथ पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद गौरव ने फोन करके अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वह सीधे मौके पर पहुंचे।Faridabad News

उन्होंने पाया कि उनकी कार भी टूटी हुई थी और वह लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरव ने बताया कि सौरव नगर निवासी सोनू और तीन अन्य युवकों ने जबरन उनकी कार को बंदूक की नोक पर रुकवाया और मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए।Faridabad News

परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!