Edible Oil Price: खाने के तेल हुआ सस्ता, कीमतों में 10% तक कटौती का ऐलान, दाम गिरने का यह बड़ा कारण
Edible Oil Edible Oil Price Update 2025: रसोई उपभोक्ताओं केलिए बड़ी गुड न्यूज आई है। अब उन्हें खाद्य तेलों की भारी कीमतें परेशान नहीं करेंगी। सरकार ने अब उन्हें बड़ी राहत दे दी है। जी हैं खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान हो गया है।

Edible Oil Price: रसोई उपभोक्ताओं केलिए बड़ी गुड न्यूज आई है। अब उन्हें खाद्य तेलों की भारी कीमतें परेशान नहीं करेंगी। सरकार ने अब उन्हें बड़ी राहत दे दी है। जी हैं खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान हो गया है।
केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों की इम्पोर्ट ड्यूटी में 10% की कटौती कर दी है। इस कटौती से कीमतों में बड़ी कटौती आएगी। इससे सोयाबीन समेत अन्य प्रमुख खाद्य तेलों की कीमतें 10 प्रतिशत तक गिरने का अनुमान है।

सबसे महत्वपूर्ण खाद्य तेल यानि की सरसों के तेल में भी कटौती की घोषणा हुई है। यह रसोई ग्राहकों के लिए बड़ी खुशी वाली बात है। बात करें की सरसों तेल की कीमतों में कितनी गिरावट आएगी तो यह 3 से 4 प्रतिशत तक होगी।
इमामी एग्रोटेक के निदेशक और सीईओ सुधाकर राव देसाई ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में खाद्य तेल की कीमतों में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। अब इसमें नरमी के संकेत दिख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह बढ़ोतरी जल्द ही एकल अंकों में पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि कीमतों में गिरावट का असर थोक बाजार में दिखना शुरू हो गया है और करीब दो हफ्ते में इसका असर खुदरा कीमतों पर भी दिखने लगेगा। इसका मतलब है कि आम आदमी को जल्द ही राहत मिलेगी।











