ED ने बाहुबली राव इंद्रजीत सिंह के साथियों के ठिकानों से मिले नोटों का जख़ीरा, गिनते गिनते थक गए अधिकारी

Enforcement Directorate (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में 30 दिसंबर 2025 को एक बड़ी छापेमारी का अभियान चलाया, जो फिलहाल अभी भी जारी है । यह कार्रवाई विदेश में बैठे बाहुबली राव इंद्रजीत सिंह और उसके सहयोगियों Apollo Green Energy Ltd तथा अन्य संबद्ध व्यक्तियों/संस्थाओं के खिलाफ Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002 के तहत की जा रही है।

अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला

ईडी की जांच के अनुसार, राव इंद्रजीत सिंह पर निजी फाइनेंसरों से अवैध वसूली, जबरन लोन सेटलमेंट, हथियारों के जरिए डराने-धमकाने और इन गैरकानूनी गतिविधियों से कमीशन कमाने के गंभीर आरोप हैं।

ED ने बताया है कि ये पूरी जांच हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज 15 से अधिक एफआईआर/चार्जशीट्स के आधार पर शुरू की गई है, जिनमें Arms Act, 1959, BNS, 2023 और IPC, 1860 की विभिन्न धाराएं शामिल हैं ।

दिल्ली से मिला नोटों का ज़ख़ीरा

30 दिसंबर 2025 को ईडी ने राव इंद्रजीत सिंह के सहयोगी अमन कुमार से जुड़े एक परिसर पर तलाशी ली, जो New Delhi के सरवप्रिय विहार इलाके में स्थित है । तलाशी के दौरान ईडी की टीम को इस ठिकाने से करोड़ो रुपए की नकदी, सूटकेस भरकर सोने, हीरे के जेवरात और करोड़ रुपए की संपत्ति से जुड़े काग़जात बरामद किए हैं ।

ED Rao Inderjit Singh Bahubali (2)

ED Rao Inderjit Singh Bahubali (2)

ED Rao Inderjit Singh Bahubali (2)

ED Rao Inderjit Singh Bahubali (2)

ये भी पढें :- ED ने विदेश में बैठे Most Wanted राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ों की गाड़ियां और कैश ज़ब्त 

राव इंद्रजीत की करोड़ो रुपए की गाड़ियां की थी ज़ब्त

तीन दिन पहले ईडी की टीम ने बाहुबली राव इंद्रजीत के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी जिसमें उसके यहां से करोड़ो रुपए की लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई थी जबकि लाखों रुपए की बरामद किए गए थे । बाहुबली राव इंद्रजीत सिंह अभी UAE में बैठकर अपनी गैंग चला रहा है । इंद्रजीत Gems Tunes के नाम से म्यूजिक कंपनी भी चलाता है । उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारत के कई नेताओं और अभिनेताओं के साथ फोटोज़ भी हैं ।

ईडी का कहना है कि यह तलाशी अभियान अभी जारी है और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है । बरामद नकदी, ज्वेलरी और दस्तावेजों के स्रोत तथा अवैध आय के प्रवाह (proceeds of crime) की गहन जांच की जा रही है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!