DTP Action : फर्रुखनगर की 7 एकड़ ज़मीन में बनाई जा रही 2 कॉलोनियां ध्वस्त
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन ने न केवल अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनियों को ढहाया, बल्कि वहां बनाए गए बुनियादी ढांचे को भी नष्ट किया गया

DTP Action : बुधवार को गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बड़ी और सफल ध्वस्तीकरण मुहिम चलाई । यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन फर्रुखनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्राधिकार में पुलिस बल की मदद से पूरी की गई । फर्रुखनगर इलाके की लगभग 7 एकड़ में दो अवैध कॉलोनियों को बसाया जा रहा था जिसमें आज बुलडोज़र चलाया गया है ।
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन ने न केवल अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनियों को ढहाया, बल्कि वहां बनाए गए बुनियादी ढांचे को भी नष्ट किया गया । तोड़फोड़ की कार्रवाई के तहत 14 डीपीसी , एक निर्माणाधीन ढाँचा (under construction structure) और साथ ही इन कॉलोनियों में बिछाए गए पूरे सड़क नेटवर्क को भी हटा दिया गया ।

डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि इस सख्त कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश है कि अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुनियोजित शहरी विकास के मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ।