School Name Change : वीर शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे 34 स्कूलों के नाम
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का मानना है कि इससे स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी और छोटे छोटे बच्चों को वीर शहीदों की अमरगाथा उनके अंदर देशभक्ति को जगाएगी

School Name Change : साइबर सिटी गुरुग्राम में स्कूलों के नाम अब वीर शहीदों के नाम पर रखें जाएंगे । जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तरफ से एक सूची तैयार की गई है जिसमें आग्रह किया गया है कि गुरुग्राम जिले के 34 स्कूलों के नामों को वीर शहीदों के नाम पर रखा जाए । हालांकि पहले भी गुरुग्राम के 28 सरकारी स्कूलों के नाम वीर शहीदों के नाम पर हैं ।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का मानना है कि इससे स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी और छोटे छोटे बच्चों को वीर शहीदों की अमरगाथा उनके अंदर देशभक्ति को जगाएगी । इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि जिन वीरों ने देश के लिए अपनी जान देश पर कुर्बान कर दी उनको देश सम्मान दें ।
ये प्रस्ताव शिक्षा विभाग को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तरफ से भेज दिया गया है । गुरुग्राम जिले में कुल 130 सरकारी स्कूल हैं । इन स्कूलों के नामों को वीर शहीदों के नाम पर रखने से छात्रों को उनकी वीरता और देशभक्ति की कहानियों से प्रेरणा मिलेगी और जनता वीर शहीदों को भी सदियों तक याद रखेगी ।
गुरुग्राम जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की इस पहल से शहीदों के परिजन अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं । सैनिक कल्याण बोर्ड को ये प्रस्ताव पंचायतों की ओर से दिया गया जिसके बाद जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने इस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग को भेजा है । जिल इलाके में स्कूल होगा उस इलाके के स्थानीय वीर शहीद के नाम पर ही स्कूल का नाम रखने का प्रस्ताव दिया गया है ।
इस प्रस्ताव की सूचि में अधिकतर स्कूल राजकीय है जों कि ब्लॉक लेवल पर बने हुए हैं जो कि फर्रुखनगर, सोहना और गुरुग्राम ब्लॉक शामिल है ।