Demolition : भारी विरोध के चलते 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लेकर अवैध झुग्गियों पर चलाया बुलडोज़र
धवार सुबह एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर वन राकेश सैनी, एसडीओ सर्वे अजमेर सिंह अपनी टीम के साथ जिला नोडल अधिकारी एवं बतौर ड्युटी मजिस्ट्रेट डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में सेक्टर 12ए की विभाग की जमीन से अवैध झुग्गियों को हटाने पहुंच तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया

Demolition : गुरुग्राम में बुधवार को एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) विभाग द्वारा ओल्ड दिल्ली रोड स्थित सेक्टर 12 के पास प्रेम नगर में विभाग की भूमि पर बनी अवैध झुग्गियों को हटाया गया । जिसमें स्थानीय निवासियों ने विरोध भी जताया, लेकिन भारी पुलिस बल के सामने प्रदर्शन करने वाले स्थानीय निवासी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर वन राकेश सैनी, एसडीओ सर्वे अजमेर सिंह अपनी टीम के साथ जिला नोडल अधिकारी एवं बतौर ड्युटी मजिस्ट्रेट डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में सेक्टर 12ए की विभाग की जमीन से अवैध झुग्गियों को हटाने पहुंच तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसको देखते हुए प्रशासन ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल ,फायर ब्रिगेड की टीम व एंबुलेंस की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके और कानून व्यवस्था बनाई जा सके ।

इसी बीच कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष पंकज डावर, कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी एंव पूर्व पार्षद सीमा पाहुजा कई नेता मौके पर पहुंच गए । वे भी लोगों के साथ धरने पर बैठ गए और HSVP की कार्रवाई का विरोध करने लगे । लेकिन भारी पुलिसबल ने मौके पर स्थिति को संभालते हुए कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया ।
एचएसवीपी अधिकारियों का कहना है कि ये झुग्गियां अवैध रूप से विभाग की भूमि पर बनाई गई हैं और ललित हंस जेई ने बताया विभाग की बहुत कीमती जमीन है जो शहर की व्यवस्था और सौंदर्य को नुकसान पहुंचा रही हैं। सेक्टर 12ए के पास ओल्ड दिल्ली रोड पर बसी ये झुग्गियां बिना किसी अनुमति के बनाई गई है । झुग्गियां हटाने में विरोध करने वाले कांग्रेसी नेताओं व अन्य निवासियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया । ताकि अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके ।

बता दें कि उक्त भूमि पर बनी 86 झुग्गियों को नहीं तोड़ा गया है, क्योंकि इनमें से 84 झुग्गी वालों को आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट दिए जाने है । वहीं बताया गया है कि इनमें से 6 झुग्गी वालों का सिविल कोर्ट से स्टे चल रहा है, जिसमे 4 आशियाना स्कीम के पात्रता है, जिनका आश्वासन सरकार ने दे रखा है । लेकिन इसी बीच अन्य लोगों ने भी काफी अवैध झुग्गियां बना ली थी। इस कार्यवाही से पहले यहां रह रहे लोगों को नोटिस व मुनादी कर कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई थी ।