Diesel Petrol Vehicle : गुरुग्राम के पेट्रोल पंपों पर लगेंगे ANPR कैमरे, पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पिछले कई सालों से 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को बैन करने को लेकर तरह तरह की योजनाएं बनाई जाती हैं ।

Diesel Petrol Vehicle : गुरुग्राम में अब जल्द ही 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को पेट्रोल डीज़ल मिलना बंद हो जाएगा । इसके लिए गुरुग्राम के 852 पेट्रोल पंपो पर जल्द ही ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई है । हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा के चार जिलों में पेट्रोल पंपो पर ये नई पहल शुरु की जाएगी ।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पिछले कई सालों से 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को बैन करने को लेकर तरह तरह की योजनाएं बनाई जाती हैं । लेकिन हरियाणा में पहले चरण में इस ओर कदम बढा दिया गया है । जल्द ही हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत इन चार जिलों में पेट्रोल पंपो पर ANPR कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे ।
जिसके बाद ऑटोमैटिक कैमरों से पुराने वाहनों की पहचान कर इन वाहनों को पेट्रोल डीज़ल नहीं दिया जाएगा । इन चार जिलों के पेट्रोल पंपो पर ANPR कैमरे लगाए जाने के बाद दूसरे और तीसरे चरण में एनसीआर क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के बाकी जिलो में भी ये कैमरे लगाए जाएंगे ।
हरियाणा परिवहन विभाग के अनुसार हरियाणा के इन जिलो में ANPR कैमरे खरीदने के लिए मुख्ममंत्री नायब सिंह सैनी के पास प्रस्तावित फाइल भेज दी गई है । मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग 852 पेट्रोल पंपो पर ANPR कैमरे खरीदने की टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी ।