Fire In Gurugram : दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा टला, दो चलते वाहनों में लगी आग
मंगलवार को दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं जहां एक कार जलकर खाक हो गई तो वहीं रात में चलते ट्राले में आग लग गई ।

Fire In Gurugram : दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को आग लगने की दो अलग अलग घटनाएं हुईं । पहली घटना दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली नगर निगम टोल प्वॉइंट के पास हुई । जब एक कार दिल्ली की तरफ जा रही थी तो अचानक कार से धुआं निकलने लगा, ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोककर अपनी जान बचाई और कार से बाहर आया ।
दमकल विभाग की टीम को आग लगने की सूचना दी गई जिसके बाद उद्योग विहार दमकल केन्द्र से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । लेकिन जब तक फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई । गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई । गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है ।
दूसरी घटना भी दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बीती रात हुई जब दिल्ली की तरफ से जयपुर की तरफ जा रहे एक ट्राले के कैबिन में झाड़सा चौक फ्लाइओवर के ऊपर अचानक आग लग गई । ट्राले के ड्राइवर और कंडकर ने ट्राले से कूदकर अपनी जान बचाई । दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद सेक्टर 29 दमकल केन्द्र से एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाया ।
इस हादसे में भी किसी को कोई चोट नहीं आई । लेकिन दोनों ही घटनाओं के बाद दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसकी वजह से काफी देर तक गाड़ियों की लंबी लंबी कतार एक्सप्रेसवे पर लगी रही ।