Demolition Drive : एक दिन में 350 से ज्यादा झुग्गियों पर चला बुलडोज़र, निर्माणाधीन मकान भी किए गए ध्वस्त
करीब 350 से ज्यादा अवैध झुग्गियां बसाई हुई थी जिनको पूरी तरह तोड़ दिया गया । इसके अवाला इलाके में अवैध निर्माणों को भी निशाना बनाया गया

Demolition Drive : गुरुग्राम में शनिवार को बड़े स्तर पर अवैध निर्माणों को हटाने का काम किया गया । डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने एक दिन में 350 से ज्यादा अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया । ये कार्यवाई गुरुग्राम के सरस्वती कुंज इलाके में की गई ।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि ये कार्रवाई सेक्टर 53 इलाके की सरस्वती कुंज इलाके में लोगों ने अवैध रुप से बड़ी संख्यां में झुग्गियां बनाई हुई थी जिनकी शिकायत मिलने के बाद भारी पुलिसबल को साथ लेकर वो अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और कई एकड़ में फैली हुई अवैध झुग्गियों पर एक्शन लिया ।
अमित मधोलिया ने बताया कि यहां पर करीब 350 से ज्यादा अवैध झुग्गियां बसाई हुई थी जिनको पूरी तरह तोड़ दिया गया । इसके अवाला इलाके में अवैध निर्माणों को भी निशाना बनाया गया । इलाके में दो अवैध निर्माणाधीन मकानों को भी तोड़ा गया । कई बाउंड्रीवॉल और इंटरनल रोड़ को भी तोड़ा गया ।

अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम में लोग अवैध निर्माण ना करे अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी । अगर कोई चेतावनी के बाद भी अवैध निर्माण करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है ।











