Cremation On Road : शमशान की ज़मीन पर कर लिया कब्जा तो ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दिया अंतिम संस्कार
कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने लापरवाही बरती और मामले में कोई एक्शन नहीं लिया ।

Cremation On Road : हरियाणा में गुरुग्राम के पास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने शमशान की जमीन पर कब्जा होने की वजह से रास्ते पर ही अंतिम संस्कार कर दिया । शमशान की जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर प्रशासन को भी अवगत कराया गया था लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया इसीलिए मजबूरी में ग्रामीणों को ये कदम उठाना पड़ा ।
दरअसल गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के पिनगवां इलाके के खानपुर घाटी गांव में ग्रामीणो का आरोप है कि चकबंदी के दौरान पहाड़ पर हिंदुओं के शमशान घाट के लिए करीब 2 कनाल जमीन दी गई थी लेकिन कुछ लोगों ने गांव को गुमराह किया और शमशान की जमीन पर अवैध कब्जा करके वीटा प्लांट लगा लिया । बची हुई जमीन पर स्कूल का रास्ता निकाल दिया ।

गांव के रहने वाले अमर सिंह, सोहनलाल प्रजापति, बलराम कुमार और यादराम ने आरोप लगाया है कि हम पहले भी कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने लापरवाही बरती और मामले में कोई एक्शन नहीं लिया । इसीलिए शुक्रवार को जब गांव में मौत होने पर ग्रामीणों ने स्कूल के रास्ते में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्कूल को शमशान की जमीन पर रास्ता दिया गया है वो रास्ता कागजो में है भी नहीं । इसको लेकर 10 दिन पहले नूंह के डीसी को ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । जब अंतिम संस्कार की जानकारी पुलिस को मिली को पिनगवां थाने की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अंतमि संस्कार हो चुका था ।

पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वहीं ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर शमशान की जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया तो ग्रामीण भी पंचायत तक कब्जा हटवाएगा ।










