Gurugram News

Demolition : भोंडसी एरिया में सरकारी और प्राइवेट ज़मीनों पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र

प्रशासन ने आज अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ एक सख्त रुख अपनाते हुए गांव महेंद्रवाड़ा और सहजावास के राजस्व क्षेत्रों में बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की।

Advertisement
Advertisement

Demolition :  गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से आज गांव महेंद्रवाड़ा और सहजावास के राजस्व क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान (Demolition Drive) सफलतापूर्वक चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान, तीन अनाधिकृत कॉलोनियों को निशाना बनाया गया, जो महेंद्रवाड़ा में 2.70 एकड़ और सहजावास में कुल 6.5 एकड़ (3 + 3.5 एकड़) क्षेत्र में विकसित की जा रही थीं। ध्वस्तीकरण अभियान में मौके पर बने दो निर्माणाधीन ढांचों, 8 चारदीवारों (बाउंड्री वॉल), 25 डीपीसी (DPCs), और अवैध रूप से विकसित किए गए सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रशासन ने आज अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ एक सख्त रुख अपनाते हुए गांव महेंद्रवाड़ा और सहजावास के राजस्व क्षेत्रों में बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। यह अभियान पुलिस थाना भोंडसी, गुरुग्राम के पुलिस बल के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस कार्रवाई के तहत कुल तीन अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, जो लगभग 9.20 एकड़ सरकारी और निजी भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थीं।

Advertisement

Demolition By Bulldozer

इन खसरा नंबर में बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी

कॉलोनी-1 (महेंद्रवाड़ा): खसरा नंबर 21//24, 24//4, 5/1, जो 2.70 एकड़ क्षेत्र में फैली थी।
कॉलोनी-2 (सहजावास): खसरा नंबर 26//7, 8, 9, जो 3 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही थी।
कॉलोनी-3 (सहजावास): खसरा नंबर 26//11/1, 12/1, 13/1, 14/1, जो 3.5 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही थी।

Demolition By Bulldozer

डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि ध्वस्तीकरण दल ने मौके पर बनीं विभिन्न अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में दो निर्माणाधीन संरचनाओं (Under Construction Structures), 8 बाउंड्री वॉल्स (चारदीवारी), 25 डीपीसी (DPC) जैसी नींव स्तर की संरचनाओं को तोड़ा गया। इसके अलावा, अवैध रूप से विकसित किए गए सड़क नेटवर्क को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया ।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!