Gurugram News

Dwarka Expressway पर चलती स्कॉर्पियो से चलाए पटाखे, अब पुलिस ने छुड़ाए छक्के

Advertisement
Advertisement

Dwarka Expressway पर चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी से पटाखे चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने चलती गाड़ी में लापरवाही से ड्राइविंग करने और पटाखे जलाकर आम लोगों की जान जोखिम में डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली है। इस गैरजिम्मेदाराना हरकत को अंजाम देने वाला अब पुलिस के सामने कान पकड़ कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है ।

क्या था मामला ?
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आया । यह वीडियो पुलिस थाना बजघेड़ा क्षेत्र के द्वारका एक्सप्रेस-वे का था, जिसमें तीन काले रंग की स्कॉर्पियो कारें चालक द्वारा गफलत और लापरवाही से चलाई जा रही थीं। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक स्कॉर्पियो की छत पर दो लड़के खड़े होकर पटाखे चला रहे थे, जबकि एक अन्य लड़का ड्राइवर सीट से हाथ बाहर निकालकर पटाखे जला रहा था।

Advertisement

कार चालकों और उसमें सवार युवकों द्वारा दूसरों की जान जोखिम में डालने और चलती गाड़ी से खतरनाक स्टंट करने के आरोप में 23 अक्टूबर 2025 को थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया ।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की पहचान
पुलिस थाना बजघेड़ा की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर 2025 को एक आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की पहचान कपिल राणा (उम्र-32 वर्ष), निवासी बजघेड़ा, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी कपिल राणा वारदात में प्रयोग हुई एक स्कॉर्पियो कार का मालिक है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने जानते हुए भी यह कार अपने दोस्तों को दी थी, जिन्होंने इसे गफलत और लापरवाही से चलाकर तथा पटाखे जलाकर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली है।

गुरुग्राम पुलिस की अपील:
गुरुग्राम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों को ऐसे लोगों को न दें, जो उन्हें लापरवाही से चलाकर आम जनजीवन में बाधा उत्पन्न करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा करते हुए पाया गया, तो गाड़ी मालिक के खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!