Blind Murder Solved : मानेसर मर्डर केस सुलझाकर आरोपी की कच्छे में कराई परेड
मानेसर के आईएमटी सेक्टर 7 में क्लर्क की हत्या कर दी गई थी । इस ब्लाइंड मर्डर को गुरुग्राम पुलिस ने सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

Blind Murder Solved : गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर और थाना आईएमटी मानेसर सैक्टर-07 की टीम ने एक ब्लाइंड मर्डर (अंधी हत्या) की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मामूली कहासुनी में 38 वर्षीय क्लर्क की बैसाखी से वार करके निर्मम हत्या कर दी थी और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था । गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी की कच्छे में परेड भी कराई ।
क्या था मामला ?
22 अक्टूबर 2025 को पुलिस को आउटर रोड सेक्टर 7, आईएमटी मानेसर पर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व सीन-ऑफ-क्राइम टीमों को बुलाकर गहन निरीक्षण करवाया गया ।
दो दिन बाद, 24 अक्टूबर को मृतक की पहचान कुमार गौरव सिंह (उम्र-38 वर्ष), निवासी गांव नगला मधुकर, हाथरस (यूपी) के रूप में हुई, जो कांकरौला स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्लर्क का काम करता था । मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उनके बेटे की अज्ञात लोगों ने चोट मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद, पुलिस थाना आईएमटी मानेसर सेक्टर – 7 में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अपराध शाखा मानेसर और थाना आईएमटी मानेसर की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही शुरू की। लगातार जांच के बाद, पुलिस ने 29 अक्टूबर 2025 को आरोपी अजय उर्फ भुवानी (उम्र-34 वर्ष), निवासी गांव भरवाड़ा, महोबा (यूपी) को नजदीक कांकरौला-भांगरौला कट से काबू कर लिया। आरोपी गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है ।
सामान्य कहासुनी बनी हत्या का कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपी अजय ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि 21/22 अक्टूबर की रात जब वह काम करके आउटर रोड सैक्टर 07, आईएमटी मानेसर से जा रहा था, तब गौरव वहीं बैठा था । गौरव ने आरोपी से इतनी रात को आने के बारे में पूछा, जिस पर दोनों के बीच आपसी कहासुनी हो गई । इसी गुस्से में आकर आरोपी अजय ने अपने हाथ में पकड़ी हुई बैसाखी से कुमार गौरव के सिर और मुंह पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी ने मृतक की जेब से उसका मोबाइल फोन और पर्स लेकर भाग गया।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी को आज, 30 अक्टूबर 2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।