Gurugram NewsCrime NewsHaryana News

Gurugram Police Action : बुलेट बाइक्स के मॉडिफाईड साइलेंसर उतरावाकर चलाया बुलडोजर

गुरुग्राम पुलिस ने चेतावनी दी है कि मॉडिफाईड साइलेंसर लगाकर नियमों की अवहेलना करने वालों और सार्वजनिक परेशानी का कारण बनने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

Gurugram Police action :  गुरुग्राम पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने और आमजन को परेशान करने वाले मॉडिफाईड वाहनों के खिलाफ ‘बुलडोजर कार्रवाई’ शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त  विकास कुमार अरोड़ा   के निर्देशों पर पुलिस ने अवैध रूप से वाहनों को मॉडिफाईड करवाकर प्रयोग करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की है।

इसी कड़ी में, थाना शहर सोहना के प्रबंधक निरीक्षक रविन्द्र की पुलिस टीम ने मॉडिफाईड साइलेंसर लगी मोटरसाइकिलों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, उनकी बाइक से साइलेंसर उतरवा दिए। इतना ही नहीं, पुलिस टीम ने आज सरेआम बुलडोजर चलवाकर इन अवैध साइलेंसरों को नष्ट कर दिया। साथ ही, नियम तोड़ने वाले इन वाहन चालकों के नियमानुसार चालान भी किए गए।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मॉडिफाईड साइलेंसर लगाकर, उनसे पटाखे बजाकर आमजन को परेशान और असुविधा महसूस कराने वालों को यह एक कड़ा सबक है।

गुरुग्राम पुलिस ने चेतावनी दी है कि मॉडिफाईड साइलेंसर लगाकर नियमों की अवहेलना करने वालों और सार्वजनिक परेशानी का कारण बनने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त, पुलिस उन मैकेनिकों के विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्यवाही कर रही है जो अवैध रूप से ऐसे मॉडिफाईड साइलेंसर लगाते हैं।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध मॉडिफिकेशन न कराएं और वाहनों को केवल नियम के अनुरूप ही रखें, ताकि किसी भी अप्रिय कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!