Delhi Saree Market: दिल्ली के सबसे सस्ते साड़ी मार्केट जहां मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन कम दामों में, 500 रुपये में मिल जाएगी रश्मिका मंदाना की साड़ियों जैसी
Top Saree Market Delhi: शादी का सीजन, फेस्टिव पार्टी या ऑफिस फंक्शन साड़ी हर महिला की पहली पसंद होती है। लेकिन हर कोई महंगी डिजाइनर साड़ियां नहीं खरीद सकता। यही वजह है कि दिल्ली के सस्ते साड़ी मार्केट्स आज भी शॉपिंग के लिए महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं।

Delhi Saree Market: शादी का सीजन, फेस्टिव पार्टी या ऑफिस फंक्शन साड़ी हर महिला की पहली पसंद होती है। लेकिन हर कोई महंगी डिजाइनर साड़ियां नहीं खरीद सकता। यही वजह है कि दिल्ली के सस्ते साड़ी मार्केट्स आज भी शॉपिंग के लिए महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। अगर आप भी शानदार साड़ियों की तलाश में हैं आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के टॉप बाजार जहां सस्ती कीमतों में मिलेंगी हीरोइनों वाली साड़ियाँ।
दिल्ली का चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक कपड़ों की खरीदारी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। साड़ियों की बात करें तो चांदनी चौक साड़ियों का थोक बाजार है। यहां आपको कम कीमत पर डिजाइनर साड़ियां मिल जाएंगी। चांदनी चौक में कटरा गली, कूचा गली, नई सड़क और प्यारेलाल गली साड़ियों की खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती हैं।

दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन मार्केट
दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन मार्केट में आपको एथनिक वियर, कुंदन वर्क और जरी बॉर्डर वाली साड़ियों का बड़ा कलेक्शन मिल सकता है। यहां आपको मशहूर हस्तियों से प्रेरित डिजाइनर साड़ियां भी मिलेंगी। आप यहां के मार्केट में लेटेस्ट साड़ियों का कलेक्शन देख सकते हैं।
दिल्ली का कमला नगर मार्केट
अगर आपका बजट कम है और आप डिजाइनर साड़ियां खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली के कमला नगर मार्केट में जा सकते हैं। यहां आपको 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की खूबसूरत और डिजाइनर साड़ियां मिल सकती हैं।
दिल्ली का लक्ष्मी नगर मार्केट
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में साड़ियों की कई दुकानें हैं। वहां से आप कम कीमत पर डिजाइनर साड़ियां और स्टाइल खरीद सकते हैं। तो एक बार इस मार्केट में जरूर जाएं।
दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट भी साड़ियों की खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। शादी का सीजन हो या ऑफिस पार्टी, यहां आपको हर इवेंट के लिए साड़ियां मिल जाएंगी। अगर आप कम कीमत में कमाल की साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो दिल्ली के ये बाजार जरूर विज़िट करें।












