किफायती आवास योजना: अब ई-पोर्टल में मानवीय हस्तक्षेप खत्म, ड्रॉ होंगे पारदर्शी

साल 2020 में किफायती आवास योजना के फ्लैट्स की कालाबाजारी की शिकायतें सामने आई थीं। कुछ बिल्डरों पर आरोप था कि वे ड्रॉ में फ्लैट निकलने के बदले 4 से 5 लाख रुपये नकद ले रहे थे। इसके अलावा, कुछ लोगों को ड्रॉ में शामिल होने के लिए फॉर्म भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे थे।

Gurugram News Network – किफायती आवास योजना के तहत फ्लैट्स के ड्रॉ में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए अब ई-पोर्टल को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इससे आवेदन प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप लगभग खत्म हो जाएगा और पारदर्शिता बढ़ेगी।

साल 2020 में किफायती आवास योजना के फ्लैट्स की कालाबाजारी की शिकायतें सामने आई थीं। कुछ बिल्डरों पर आरोप था कि वे ड्रॉ में फ्लैट निकलने के बदले 4 से 5 लाख रुपये नकद ले रहे थे। इसके अलावा, कुछ लोगों को ड्रॉ में शामिल होने के लिए फॉर्म भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे थे। इन समस्याओं को देखते हुए 2021 में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने ई-ड्रॉ पोर्टल लॉन्च किया और आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया।

एस्टर एवेन्यू 36 का मामला:
बीते साल सेक्टर-36 स्थित एस्टर एवेन्यू 36 के ई-ड्रॉ में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। 51 हजार आवेदकों में से केवल 2200 का ही ड्रॉ हुआ, और उनमें से सिर्फ उन्हीं लोगों को फ्लैट मिला जिन्होंने अपने पते में सोहना शहर भरा था। जांच के बाद इस ड्रॉ को रद्द कर दिया गया और 702 फ्लैट्स का दोबारा ड्रॉ हुआ। इस गड़बड़ी के बाद विभाग ने ई-पोर्टल को अपग्रेड करने का फैसला किया है।

नए पोर्टल में क्या होगा

आधार से जुड़ाव: अब आवेदक को आधार कार्ड नंबर डालते ही घर का पता और मोबाइल नंबर अपने आप सॉफ्टवेयर में आ जाएगा। इससे गलत जानकारी भरने की गुंजाइश खत्म होगी।

सॉफ्टवेयर छंटनी: अगर किसी आवेदक को पहले से ही किसी किफायती आवास योजना में फ्लैट मिल चुका है, तो नया सॉफ्टवेयर उसका आवेदन रद्द कर देगा। इसके लिए अब तक हुए सभी ड्रॉ के आवेदकों के आधार कार्ड की जानकारी सॉफ्टवेयर में डाली जाएगी।
मानवीय हस्तक्षेप कम: नए अपग्रेडेशन से पोर्टल में मानवीय हस्तक्षेप को कम या खत्म किया जा रहा है, जिससे ड्रॉ की प्रक्रिया और भी पारदर्शी होगी।

कानूनी अड़चन:
एस्टर एवेन्यू 36 के पहले ड्रॉ में सफल आवेदकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 9 जुलाई को होगी। इस वजह से पहले ड्रॉ में सफल 702 आवेदकों की राशि अभी तक वापस नहीं की गई है, और दूसरे ड्रॉ के 702 आवेदकों को आवंटन पत्र भी जारी नहीं किए गए हैं।

रिफंड की स्थिति:
एस्टर एवेन्यू सोसाइटी के लिए कुल 51 हजार आवेदन आए थे। इनमें से लगभग 36 हजार असफल आवेदकों की राशि वापस की जा चुकी है। बचे हुए 14 हजार असफल आवेदकों की राशि अगले सप्ताह तक उनके खातों में भेज दी जाएगी।

नई परियोजनाएं:
ई-ड्रॉ पोर्टल के दुरुस्त होने के बाद किफायती आवास योजना के तहत फर्रुखनगर और सेक्टर-92 में दो नई आवासीय परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, सेक्टर-99ए में एक बिल्डर के 25 प्रतिशत फ्रीज फ्लैट्स और सेक्टर-93 में एक आवासीय परियोजना के तीन फ्लैट्स के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!