Delhi Liquor Policy 2025 : दिल्ली में मॉल और मेट्रो स्टेशनों पर खुलेंगी प्रीमियम शराब दुकानें, सरकारी एजेंसियां करेंगी संचालन

दिल्ली सरकार ने नई Delhi Liquor Policy 2025 का मसौदा तैयार कर लिया है। इस नई नीति के अंतर्गत राजधानी में शराब बिक्री का पूरा नियंत्रण पुनः सरकारी एजेंसियों के पास रहेगा। सबसे बड़ा बदलाव है — मॉल और दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर Premium Liquor Shops खोलने की तैयारी, जिन्हें आधुनिक रिटेल अनुभव के साथ विकसित किया जाएगा।

नई नीति में शराब बिक्री का मॉडल बदलेगा

नई नीति के तहत दिल्ली की सभी शराब दुकानें अब सिर्फ सरकारी एजेंसियां ही संचालित करेंगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 5 प्रमुख सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदारी देने की सिफारिश की है—

इन एजेंसियों द्वारा मिलकर पूरे शहर में कुल 794 Government-Run Liquor Shops चलाई जाएंगी।

Delhi Premium Liquor Shops का नया कॉन्सेप्ट

सरकार दिल्ली में शराब खरीदने के अनुभव को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत—

नई नीति के अनुसार शराब की दुकानों को आधुनिक रिटेल मॉडल पर विकसित किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिल सके।

शराब की कीमतें बढ़ाने की सिफारिश – क्यों?

नई Delhi Liquor Policy में शराब की कीमतें बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है। इसके पीछे मुख्य कारण—

  • Premium stores की सेटअप लागत

  • सरकारी एजेंसियों की संचालन लागत

  • राजस्व बढ़ाना

  • अवैध शराब की बिक्री रोकना

सरकार का कहना है कि उपभोक्ताओं को प्रीमियम सुविधाएं दी जाएंगी, जिसके चलते मामूली प्राइस एडजस्टमेंट जरूरी है।

पुरानी निजी नीति की खामियों को देखते हुए सरकार ने किया सुधार

पिछली निजी शराब नीति में कई अनियमितताएं सामने आई थीं। इस बार पूरा मॉडल दोबारा सरकारी नियंत्रण में लाया जा रहा है ताकि—

  • पारदर्शिता बढ़े

  • अवैध शराब की बिक्री रुके

  • एकसमान मूल्य प्रणाली लागू हो

  • उपभोक्ताओं को बेहतर माहौल मिले

Delhi Liquor Market में बड़ा बदलाव

नई नीति लागू होने के बाद राजधानी में शराब बिक्री का हर पहलू बदल जाएगा। खासकर Premium Liquor Shops in Delhi Malls and Metro Stations उपभोक्ताओं को मॉडर्न, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेंगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!