देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार, जानें कहां कितने है एक्टिव केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 104 एक्टिव मामले हैं

Corona Active cases in India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 104 एक्टिव मामले हैं। पिछले एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं, जो स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 1,000 को पार कर गई है।

 

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में 99 नए मामले इस बात का संकेत हैं कि वायरस पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। 104 एक्टिव मामलों के साथ, दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और जांच बढ़ाने का फैसला किया है।

 

कहां कितने मामले

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल न होने की अपील की

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में सबसे ज्यादा 430 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 एक्टिव मामले हैं। कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुजरात में 76 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 83 हो गई। वहीं, हरियाणा में 8 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजस्थान में 11 नए मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल

एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर पश्चिम बंगाल में भी 11 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या हो गई है। साथ ही, यूपी में 15 नए मामले सामने आए हैं।

पुडुचेरी में कोई मामला नहीं

पुडुचेरी में एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या अब नौ हो गई है। साथ ही सिक्किम में भी एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार, असम, बिहार आदि जैसे कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई एक्टिव मामला नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर कड़ी नजर रख रहा है। इससे पहले दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी थी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!