गुरुग्राम: सेक्टर-5 से बच्चों ने चोरी की एक्टिवा, CCTV फुटेज से खुलासा, FIR दर्ज
गुरुग्राम के सेक्टर-5 में बच्चों द्वारा एक्टिवा चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में 5-9 साल के बच्चे एक्टिवा चुराते दिखे। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

Gurugram News Network – गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है । यहाँ सीसीटीवी फुटेज में दो छोटे बच्चों द्वारा एक्टिवा चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है । राजेंद्र पाल सिंह नामक एक व्यक्ति की सफेद रंग की एक्टिवा (HR26 DL 0651) उनके घर के बाहर से चोरी हो गई ।
चोरी की वारदात और एक्टिवा का विवरण
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अशोक विहार फेज 3 एक्सटेंशन, निवासी राजेंद्र पाल सिंह ने अपनी 2018 मॉडल की एक्टिवा 22 जून, 2025 को देर रात लगभग 1 बजे अपने घर के बाहर खड़ी की थी और उसमें लॉक लगाया हुआ था । खाना खाने के बाद, जब उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पाया कि स्कूटी वहां से गायब थी ।

सीसीटीवी फुटेज ने खोली चोरी की पोल
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया । फुटेज में दो छोटे बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 5 से 9 साल बताई जा रही है, स्कूटी का लॉक तोड़कर उसे ले जाते हुए दिखाई दिए । रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों ने महज तीन मिनट के भीतर स्कूटी का लॉक तोड़ दिया और उसे लेकर फरार हो गए ।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
शिकायतकर्ता राजेंद्र पाल सिंह ने तुरंत Dial 112 पर पुलिस को सूचना दी । पुलिस सहायता टीम मौके पर पहुँची और सेक्टर-5 थाने के प्रदीप कुमार को जांच के लिए भेजा गया । पुलिस ने राजेंद्र पाल सिंह की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इन चोर बच्चों को शीघ्र पकड़ा जाए और उनके साथ जुड़े किसी गिरोह का पर्दाफाश कर स्कूटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है ।












