CBI अधिकारी पहुंचे गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस, अधिकारियों के साथ की बैठक

CBI In Gurugram : गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक जांच, विदेशी न्यायिक सहयोग और विदेशों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह सत्र पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा (IPS) की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में सीबीआई की International Police Cooperation Unit (IPCU) से आए डीएसपी विपिन कुमार मित्तल ने “Investigation Abroad” विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों की खोज, सहयोग प्रक्रिया, प्रत्यर्पण और आवश्यक दस्तावेजों के आदान-प्रदान से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। इस सत्र में ईओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) के कंसलटेंट भी मौजूद रहे।

अपनी प्रस्तुति के दौरान डीएसपी मित्तल ने विदेशों में फरार अपराधियों की जांच और गिरफ्तारी प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय कानूनी सहयोग, संपर्क बिंदुओं, समयबद्ध संचार और विभिन्न देशों के बीच समन्वय के माध्यम से छिपे अपराधियों का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इंटरपोल नोटिसों—जैसे रेड कॉर्नर नोटिस, ब्लू कॉर्नर नोटिस तथा अन्य नोटिस—की भूमिका, उद्देश्य और जारी करने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि किस परिस्थिति में कौन-सा नोटिस जारी किया जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों की ट्रैकिंग व डिटेंशन में कैसे सहायक साबित होते हैं।


सत्र के दौरान Letter Rogatory (LR) और Mutual Legal Assistance Treaty (MLAT) जैसी प्रक्रियाओं पर भी चर्चा हुई। डीएसपी मित्तल ने बताया कि इन माध्यमों से विदेशों में मौजूद बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल साक्ष्य, दस्तावेज अथवा अन्य कानूनी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जो आर्थिक अपराधों, साइबर अपराधों और गंभीर मामलों की जांच में अत्यधिक उपयोगी होती है।
बैठक में जॉइंट पुलिस कमिश्नर संगीता कालिया (IPS), गुरुग्राम पुलिस के सभी डीसीपी, एसीपी, साइबर थाना प्रभारियों, EOW-I व EOW-II के इंचार्ज, विभिन्न थानों के जांच अधिकारी और प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सत्र के दौरान डीएसपी मित्तल से कई तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
इस विशेष प्रशिक्षण सत्र ने गुरुग्राम पुलिस की अंतरराष्ट्रीय जांच क्षमता को और मजबूत किया है। अधिकारियों को विदेशों में फरार अपराधियों की खोज, निगरानी, गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए। बैठक के अंत में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने डीएसपी विपिन मित्तल का आभार व्यक्त किया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतरराष्ट्रीय जांच से जुड़े इस ज्ञान को अपने दैनिक कार्यों में व्यवहारिक रूप से लागू करें।











