Switzerland पहुंच कर कपल को पता चला, हो गए ठगी का शिकार, ना होटल मिला ना रिटर्न टिकट

गुरुग्राम पुलिस ने विदेशी टूर पैकेज, होटल बुकिंग और एयर टिकट की आड़ में लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) घूमने जा रहे दंपती से 12 लाख रुपये लेकर होटल और फ्लाइट टिकट उपलब्ध न कराने का आरोप है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामला तब सामने आया जब 10 नवंबर को पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-53 में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि वह और उसकी पत्नी स्विट्ज़रलैंड घूमने के लिए ‘द वॉयेज कंपनी’ के माध्यम से होटल व एयर टिकट बुक कराकर विदेश पहुंचे थे। लेकिन गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्हें न तो होटल में कमरा मिला और न ही वापसी की टिकट। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि कंपनी ने उन्हें झांसा देकर भारी रकम ठग ली है। शिकायत की जांच के बाद थाना सेक्टर-53 में धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

जांच आगे बढ़ाते हुए सेक्टर-53 पुलिस टीम ने 2 दिसंबर 2025 को आरोपी को उसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 62 वर्षीय संदीप चौधरी के रूप में हुई है, जो सेक्टर-53, गुरुग्राम का ही रहने वाला है और द वॉयेज कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह खुद टिकट और होटल बुकिंग का काम करता है, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में उसने पीड़ित से 12 लाख रुपये तो ले लिए, पर विदेश में पूर्ण सेवाएं उपलब्ध नहीं करवाईं। आरोपी ने यह भी बताया कि उस पर काफी कर्ज था, जिसके चलते उसने यह धोखाधड़ी की।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इसी तरीके से अन्य लोगों से भी ठगी की गई है।










