Car Stunt : गुरुग्राम के युवकों ने उत्तराखंड में दिखाए स्टंट तो पुलिस ने सिखाया सबक

Car Stunt : हरियाणा के गुरुग्राम के 5 युवकों को उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक चलती कार से स्टंट करना भारी पड़ गया। इन युवकों ने न केवल अपनी सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा किया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी पांचों युवकों को हिरासत में लिया और उनका चालान काट कर छोड़ा।


क्या है पूरा मामला?
उत्तराखंड पुलिस ने 24 सेकंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक सफेद रंग की वर्ना कार (HR26DQ1617) टिहरी जिले के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र की सड़क पर चल रही है। इस कार में सवार 5 युवकों में से 4 कार की खिड़कियों और सनरूफ पर लटके हुए थे, जबकि एक युवक गाड़ी चला रहा था।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर अपने फोन पर किसी से चैटिंग कर रहा था, जबकि एक दूसरा युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। बाकी दो युवक कैमरे के सामने हाथ हिलाकर डांस कर रहे थे। पीछे से आ रही एक गाड़ी में सवार किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर टिहरी पुलिस को भेज दिया।
पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और सभी पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चला रहे युवक का नाम निक्कू है, जो मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है और फिलहाल गुरुग्राम के राजीव नगर में रहता है। वह अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड आया था।
नरेंद्र नगर थाना के जांच अधिकारी नवल गुप्ता ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस सख्ती बरतेगी। पुलिस ने सभी आरोपियों से माफी मंगवाकर और भविष्य में इस तरह के स्टंट न करने का वादा लेकर उनका चालान काटा और फिर छोड़ दिया। पुलिस पर्यटकों के प्रति नरमी बरतती है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर सकती है। इस घटना से यह भी संदेश गया है कि पर्यटक स्थलों पर ऐसी हरकतें न केवल स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती हैं, बल्कि पर्यटन की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।











