Bulldozer Action : गुरुग्राम में 150 मकानों के खिलाफ बड़ा एक्शन करने की तैयारी में प्रशासन, ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए, जल्द चलेगा बुलडोजर

Bulldozer Action : गुरुग्राम के सोहना में हरियाणा पर्यटन निगम अपनी लगभग नौ एकड़ जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी करने जा रहा है । वार्ड नंबर 13 में स्थित इस जमीन पर लंबे समय से कई लोगों ने अवैध रूप से मकान बना रखे हैं। निगम की शिकायत पर प्रशासन ने अब सख्ती दिखाते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है, जिसके बाद किसी भी समय बुलडोज़र कार्रवाई शुरू हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस जमीन पर करीब 150 से अधिक पक्के मकान बने हुए हैं, जिनमें से कई लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं। पर्यटन निगम का कहना है कि यह पूरी जमीन सरकार की संपत्ति है और इसे अवैध रूप से बेचकर या फर्जी कागजों के आधार पर कब्जे करवाए गए हैं। इस कारण निगम ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की थी।

प्रशासनिक आदेश मिलते ही स्थानीय पुलिस, निगम अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अवैध मकानों को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। कई कब्जाधारियों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया है।
दूसरी ओर, कुछ प्रभावित परिवारों ने सरकार से कार्रवाई रोकने की अपील की है और दावा किया है कि उन्होंने जमीन खरीदते समय कागजों की जांच करवाई थी। हालांकि, अधिकारियों के अनुसार अब जमीन को मुक्त कराने में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

सोहना क्षेत्र में होने वाली यह कार्रवाई बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि वर्षों से विवादित इस जमीन को लेकर कई शिकायतें और आपत्तियाँ उठती रही हैं। अब पर्यटन निगम इस भूमि को अपने मूल उद्देश्य — पर्यटन विकास — के लिए उपयोग में लाना चाहता है।










