Breaking News : मानेसर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बवाल, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के मानेसर में एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के बीच वीरवार दोपहर किसी बात को लेकर बवाल हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बवाल होने के बाद बिना नंबर की कई गाड़ियों में लोग भरकर आए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई । 

Breaking News : गुरुग्राम की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों और यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के बीच जमकर बवाल हुआ । इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लात-घूंसे और लाठी डंडे चलाए गए । यहां तक कि अपनी गाड़ी से घर जा रहे एक छात्र को रोककर बुरी तरह पीट पीट कर घायल कर दिया गया जो कि दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है । हालांकि गुरुग्राम पुलिस को जो शिकायत मिली है उस पर जांच की जा रही है ताकि कानूनपूर्ण कार्रवाई की जा सके ।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के मानेसर में एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के बीच वीरवार दोपहर किसी बात को लेकर बवाल हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बवाल होने के बाद बिना नंबर की कई गाड़ियों में लोग भरकर आए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई ।

इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे, लाठी डंडे और थप्पड़ चले । हालांकि बीच बचाव के बाद जब सभी लोग अपने अपने रास्ते जाने लगे तो आरोप है कि जब एक छात्र अपनी गाड़ी से घर जाने के लिए निकला तो यूनिवर्सिटी से कुछ दूर चलते ही उसकी गाड़ी को रास्ते में ही अन्य गाड़ी ने रोक लिया और छात्र के साथ बीच सड़क ही जमकर मारपीट की गई जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया ।

यूनिवर्सिटी में हुए इस बवाल की वहां पर मौजूद अन्य छात्रों ने अपने मोबाइल में वीडियो बना ली जो कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र और कर्मचारी एक दूसरे पर लात-घूंसे और डंडे चला रहे हैं ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि वीरवार को गुरुग्राम पुलिस को मानेसर के निजी अस्पताल में एक छात्र के भर्ती होने की सूचना मिली तो पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को स्टेटमेंट देने के लिए अनफिट घोषित किया । जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम यूनिवर्सिटी पहुंची, लेकिन स्थिति साफ नहीं हो पाई ।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार देर शाम अस्पताल में भर्ती छात्र के परिजनों की तरफ से मानेसर पुलिस थाना को शिकायत दी गई कि उनके बेटे के साथ गाड़ी रोककर मारपीट की गई, जिसमें उसके मुंह और नाक में गंभीर चोट आई हैं । शिकायत में ये भी बताया गया है कि छात्र को गाड़ी के नीचे कुचलने का भी प्रयास किया गया । पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि शिकायत में सड़क पर हुई मारपीट का जिक्र किया गया है । अभी पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि सही से कार्रवाई की जा सके ।

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस छात्र के बयान का इंतजार कर रही है ताकि मामले की असल सच्चाई सामने आ सके । सूत्रों से जानकारी मिली है कि यूनिवर्सिटी में हुए बवाल में दो तीन लोगों को चोट लगी है लेकिन पुलिस को अभी केवल एक ही छात्र के परिजनों ने शिकायत दी है । पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए यूनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!