Cab Driver Stunt : गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर भी बन रहे हैं स्टंटबाज़ – VIDEO
जिसमें एक कैब ड्राइवर अपनी गाड़ी पर खड़े होकर स्टंटबाज़ी कर रहा है । ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये वीडियो दिल्ली गुरुग्राम के सरहौल बॉर्डर के पास बने धनचिरी कैंप के सामने का है

Cab Driver Stunt : गुरुग्राम में लगातार सड़कों पर स्टंटबाज़ी करते हुए कई वीडियो फोटो वायरल होते हैं, गुरुग्राम पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है लेकिन फिर भी स्टंटबाज़ अपनी इन हरकतों से बाज़ नहीं आते और आए दिन गुरुग्राम में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते नज़र आते हैं । अब सोशल मीडिया पर स्टंटबाज़ी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है ।
जिसमें एक कैब ड्राइवर अपनी गाड़ी पर खड़े होकर स्टंटबाज़ी कर रहा है । ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये वीडियो दिल्ली गुरुग्राम के सरहौल बॉर्डर के पास बने धनचिरी कैंप के सामने का है । वीडियो में एक मारुति अर्टिगा गाड़ी जो कि एक टैक्सी है वो बिना ड्राइवर के चल रही है । जबकि ड्राइवर गाड़ी की छत पर खड़ा हुआ है । इतने में ही सड़क पर मौजूद कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं ।
जब टैक्सी ड्राइवर देखता है कि लोग उसका वीडियो बना रहे हैं तो तुरंत ही टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ी की छत से नीचे कूदता है और और गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठकर गाड़ी को मौके से गुरुग्राम की तरफ भगा ले जाता है । दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर के इस प्वॉइंट पर अक्सर इस तरह की स्टंटबाज़ी की वीडियो आती है क्योंकि शनिवार-रविवार की सुबह सैंकड़ों बाइकर्स इस प्वॉइंट पर इक्कट्ठे होते हैं और उसी दौरान इस तरह की हरकत को अंजाम देते हैं ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर की स्टंटबाज़ी करते हुए वीडियो पुलिस के संज्ञान में आई है । मामले की गहनता से जांच की जा रही है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दे रहा है । आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं । जल्द ही आरोपी टैक्सी ड्राइवर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।