Gurugram News

Attack On Police : गुरुग्राम में डीजे बंद कराने गई पुलिस टीम पर डंडों और पत्थरों से हमला

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर तो ईआरवी-272 के इंचार्ज हवलदार कर्मपाल ने सेक्टर-56 थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें सेक्टर-57 में देर रात समय डीजे बजाए जाने की सूचना मिली थी

Advertisement
Advertisement

Attack On Police : गुरुग्राम में देर रात डीजे बंद कराने गई पुलिस टीम के साथ लोगों ने हमला कर दिया । घटना मंगलवार देर रात की है जब सेक्टर-57 में देर रात बिना अनुमति के डीजे बजाने की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच कर हाथापाई की गई । वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस ईआरवी (पीसीआर) पर डंडे मारते हुए पथराव भी किया गया । आरोपी ने हवलदार वर्दी पर लगा बॉडी कैमरा छीन लिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर तो ईआरवी-272 के इंचार्ज हवलदार कर्मपाल ने सेक्टर-56 थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें सेक्टर-57 में देर रात समय डीजे बजाए जाने की सूचना मिली थी । सूचना मिलते ही उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां देर रात तक तेज आवाज में डीजे बज रहा था ।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा वहां मौजूद लोगों से डीजे बजाने की अनुति दिखाने को कहा गया, जिसके बाद कुछ लोग उत्तेजित हो गए । पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे । इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने ईएचसी कर्मपाल की वर्दी पर लगा सरकारी बॉडी कैमरा छीन लिया और भीड़ ने ईआरवी गाड़ी पर पत्थर और डंडों से हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई ।

शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर-56 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 221, 324(3) धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया । थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ अक्तूबर को आरोपी सतीश उर्फ सतपाल निवासी तिगरा सेक्टर-57 को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तिगरा गांव में डेयरी फार्म चलाता है और पुलिस द्वारा अनुमति मांगने पर उसने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया ।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!