Traffic Jam : चीन का ऐसा जाम देखकर भूल जाएंगे दिल्ली गुरुग्राम का महाजाम
वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि चीन का है जहां पर लाखों गाड़ियां सड़क पर जाम में फंसी हुई है । जाम में फंसी गाड़ियों की ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने सड़क पर दिवाली की लड़ियां लगा दी हों

Traffic Jam : अक्सर आप लोगों ने दिल्ली गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की की तस्वीरें वीडियो देखीं होंगी जिन्हें देखकर आपको लगता होगा कि ऐसा जाम कहीं नहीं लगता लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपको सुकून मिलेगा कि चलो ऐसे हालात तो यहां पर नहीं है ।
वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि चीन का है जहां पर लाखों गाड़ियां सड़क पर जाम में फंसी हुई है । जाम में फंसी गाड़ियों की ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने सड़क पर दिवाली की लड़ियां लगा दी हों । रात के समय में ड्रोन से ली गई ये तस्वीरें वाकई में हैरान कर देने वाली है ।
चीन का महाजाम !
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @PicturesFolder के नाम से यूज़र ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि चीन में होने वाले 8 दिनों के गोल्डन वीक हॉलिडे से लौटते हुए लोग । साथ में चीन के महाजाम की वीडियो भी पोस्ट की गई है । जिसमें सड़कों पर लाल-सफेद टिमटिमाती छोटी छोटी लाइटें दिखाई दे रही हैं ।
People in China returning home after 8 day Golden week holiday pic.twitter.com/Fxz0Zjw9nm
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) October 9, 2025
जब वीडियो को ज़ूम करके देखा जाता है तो पता चलता है कि ये तो गाड़ियों का रेला है जो कि सड़कों पर जाम की वजह से फंसी हुई हैं । हालांकि गाड़ियां धीरे धीरे चल रही है । इस तस्वीर को देखकर दिल्ली गुरुग्राम निवासियों को एक सुकून जरुर मिलेगा कि चलो हमारे यहां पर ऐसा भयंकर जाम तो नहीं लगता ।