Country News

Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे के पास बनेगा एक और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, 500 करोड़ होंगे खर्च, इन जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार अब गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित सरायं कटियान को एक बड़े इंडस्ट्रियल कारीडोर के रूप में विकसित करने जा रही है। सरकार ने पहले से निर्माणाधीन 132 हेक्टेयर के फेज-1 के बाद अब 316 हेक्टेयर में फेज-2 के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है।

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश सरकार अब गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित सरायं कटियान को एक बड़े इंडस्ट्रियल कारीडोर के रूप में विकसित करने जा रही है। सरकार ने पहले से निर्माणाधीन 132 हेक्टेयर के फेज-1 के बाद अब 316 हेक्टेयर में फेज-2 के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है।

वहीं यहां पांच हजार करोड़ के निवेश के साथ दो उद्यमियों ने उद्यम की स्थापना शुरू कर दी है। अब इसी से जुड़े जमीन पर 316 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल कारीडोर फेज दो का निर्माण होगा। जिसकी भूमिका व प्रस्ताव सोमवार को मुख्य सचिव ने स्थलीय दौरे में ही पास करते हुए तैयार करवा दिया है। सदर तहसील के ब्लाक बिछिया क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे निर्माणाधीन सरायं कटियान में औद्योगिक गलियारे का उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर यहां कराए जा रहे कामों की स्थिति परखी थी। Ganga Expressway

विभागवार अधिकारियों से उनके कामों की जानकारी अभिलेख सामने मंगाकर ली।वहीं सभी को औद्योगिक गलियारे में तय दायित्वों को शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव मनोज सिंह ने मौके पर औद्योगिक गलियारे में बिजली, पानी, ड्रेनेज, सड़क इत्यादि कामों की जानकारी ली थी। वहीं इसी औद्योगिक गलियारे से सटी जमीन पर 316 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल कारीडोर का फेज टू बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया।

जिसके बाद डीएम गौरांंग राठी ने एसडीएम को जमीन का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। सरांय कटियान में फेज वन के अंतर्गत 132 हेक्टेयर के औद्योगिक क्षेत्र का विकास शुरू हो चुका है। यहां आवागमन, गंगा एक्सप्रेसवे व एनएच से संपर्कित मार्गों का निर्माण जारी है।

जबकि, अंदर क्षेत्र में बिजली के लिए अलग से 1.02 हेक्टेयर में दो बिजली घर का निर्माण, मार्ग, पानी, ड्रेनेज आदि की व्यवस्था प्रक्रिया में है। सरकार यहां 186 करोड़ तो यूपीडा 20 करोड़ रुपये विकास पर खर्च कर रहा है। सरकार ने फेज दो के औद्योगिक गलियारे को बनाए जाने के लिए जहां हरी झंडी दे दी है।

वहीं यह क्षेत्र फेज वन के मुकाबले लगभग दोगुणा क्षेत्रफल में होगा। 316 हेक्टेयर के इस गलियारे के विकास पर सरकार को लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
सरांय कटियान औद्योगिक गलियारे में संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एक्वा कल्चर चार हजार करोड़ का निवेश करेगी।

यहां मछली पालन इकाई स्थापित की जाएगी। जिससे करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पोलैंड की कंपनी कैनपैक यहां करीब 1500 करोड़ रुपयों का निवेश करेगी। यह कंपनी अपने यहां 20 हजार लोगों को रोजगार दिए जाने के लिए प्रयासरत है। यहां कोल्डड्रिंक समेत अन्य पेय पदार्थों के लिए एल्युमिनियम कैन बनेंगे। इससे करीब 15 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे। फेज-2 के निर्माण से जहां रोजगार की बड़ी संभावना बन रही है, वहीं यह प्रदेश को औद्योगिक निवेश का हॉटस्पॉट भी बनाएगा। Ganga Expressway

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!