सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी पर ACB ने Gurugram और REWARI में की कार्रवाई, रिपोर्ट आने पर दर्ज होगा मामला
ACB प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी मिली थी कि नगर निगम गुरुग्राम के अधीन सेक्टर-52 गुरुग्राम,RD City की सीमेंटेड सडक (गेट नंबर दो से लेकर गेट नंबर तीन तक) बनाने में अनियमितता बरती गई है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया।

Gurugram News Network – नगर निगम की ViGilance की जांच के बाद अब Anti Corruption Bureau (ACB) की जांच में भी निगम की सड़कों के Sample लेने के दौरान खामियां मिली। ACB की जांच में खुलासा हुआ है कि निगम द्वारा सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा। टेंडर के मापदंडों के अनुसार सड़कों की ना तो मोटाई सही मिली और ना ही गुणवत्ता के अनुसार सड़कों का निर्माण किया गया। इसके अलावा ACB ने Rewari में भी एक सड़क की जांच की थी, उसमें में भी काफी गड़बड़ी सामने आई।
ACB प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी मिली थी कि नगर निगम गुरुग्राम के अधीन सेक्टर-52 गुरुग्राम,RD City की सीमेंटेड सडक (गेट नंबर दो से लेकर गेट नंबर तीन तक) बनाने में अनियमितता बरती गई है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। इस कारण यह सड़क काफी जगह से टूट चुकी है और इस पर आम जन मानस का चलना एवं गाडी आदि चलाने में मुश्किल आ रही है।

इस पर संज्ञान लेते हुए ACB की टेक्नीकल टीम द्वारा एक अप्रैल 2025 को मौके पर जाकर स्पेशल चैकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार द्वारा किए गए सीमेंटेड सड़क के कार्य की पैमाईश व सरकारी हिदायतों अनुसार Sample लिए गए। मौका निरीक्षण के दौरान सडक में काफी खामियां पाई गई। इसमें सडक में गुड्ढे होना, तय मापदंडो से कम मौटाई की सड़क मिली है।
ACB जांच में सामने आया है कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करके सड़कों के निर्माण किया गया है। इसमें निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही मिली। हालांकि निगम ने बीते साल ही करीब सात करोड़ रुपये की लागत से आरडी सिटी कॉलोनी की सड़कों का निर्माण निगम द्वारा करवाया गया था। इसको लेकर आरडी सिटी आरडब्ल्यूए की ओर से भी सड़कों के निर्माण की जांच की मांग की गई थी। इसी के आधार पर ACB की टीम ने आरडी सिटी के गेट नंबर दो के सामने से नमूने एकत्रित किए थे।

एसीबी की प्राथमिक जांच सामने आया है कि सड़क बनाने का काम सरकारी तय मापदंडो और हिदायतों के अनुसार ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। काम को करवाने वाले नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी व ठेकेदार जिम्मेवार है। ACB द्वारा आवश्यक आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
ACB ने रेवाड़ी में नगर परिषद द्वारा निर्माण करवाई गई सड़की भी जांच की है। यहां भी सड़क के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होना पाया गया है। ACB प्रवक्ता ने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के द्वारा सेक्टर-3 व 4 में किए गए सड़क निर्माण कार्यो की गुणवता घटिया स्तर की है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तकनीकी टीम द्वारा दो अप्रैल 2025 को मौका पर स्पेशल चैकिंग की गई।
निरीक्षण नगर परिषद रेवाडी के अधिकारियो, ठेकेदार और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों सड़को की ऊपरी सतह की स्थिति असंतोषजनक पायी गई। सडकों में भिन्न-2 स्थानों पर गड्ढे पाए गए और कई स्थानों से सड़क उखड़ी हुई पायी गयी। ACB की टीम द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवता की जांच के लिए सड़कों में इस्तेमाल निर्माण सामग्री के नमूने लिए गए एंव पैमाईश की गई। प्रथम दृष्ट्या सडक निमार्ण कार्यों के दस्तावेजों में अनियमितताएं है और निर्माण की गुणवता से समझौता किया गया है।











