Haryana: हरियाणा में फर्जी बीपीएल परिवारों की नहीं खैर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा फर्जी BPL परिवारों के खिलाफ सरकार सख्त हो चुकी है। सरकार उन लोगों को चिन्हित करेगी जो अनावश्यक रूप से सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे थे।
बीते एक महीने में 1609 परिवारों को BPL सूची से बाहर कर दिया गया है, और सरकार ने 20 अप्रैल तक का समय दिया है ताकि ऐसे परिवार खुद ही BPL श्रेणी छोड़ सकें। अगर किसी ने इस समय सीमा के भीतर कदम नहीं उठाया, तो उन्हें धोखाधड़ी का आरोप लगा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भारतीय न्याय संहिता (IPC) के तहत दो साल तक की सजा हो सकती है।

इस कदम को लेकर सरकार ने मोबाइल संदेशों के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया है, जिससे कि फर्जी पात्रता वाले परिवारों को चेतावनी दी जा सके। विधानसभा में कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब प्रदेश में कुल 51 लाख 96 हजार 380 परिवार BPL कैटेगरी में हैं, और सरकार का लक्ष्य है कि केवल वास्तविक गरीबों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।










