Aaj Ka Mausam Update : अगले कुछ घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में जारी किया अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिवेट होने की वजह से मौसम ने अचानक करवट बदली है । दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और तेज़ हवाएं चल रही हैं ।

Aaj Ka Mausam Update : मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम अलर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में देर रात से आसमान में बादल छाए हुए है । देर रात से ही दिल्ली एनसीआर में तेज़ हवाएं चल रही हैं । मौसम विभाग ने आज लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है । वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिवेट हो चुका है जो कि उत्तर भारत में बारिश की बूंदे लेकर आ रहा है । (Delhi NCR)
पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया । कुछ राज्यों में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है । वहीं अगर गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । (Weather Update)



पूरे हरियाणा में होगी बारिश
IMD चंडीगढ के अनुसार आज पूरे हरियाणा में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हरियाणा के जिलो के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि दक्षिणी हरियाणा और पश्चिमी हरियाणा के जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है । अगले कुछ घंटों में हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में बारिश आ सकती है ।










