Aaj Ka Mausam Update : गुरुग्राम में पड़ रही है कश्मीर जैसी ठंड, घर में कैद होने को मजबूर लोग, मौसम विभाग का अलर्ट

Aaj Ka Mausam Update : हरियाणा और दिल्ली-NCR में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं । गुरुग्राम में पिछले दो दिनों से कश्मीर वाला एहसास हो रहा है । दिनभर ठंडी ठंडी हवाएं चलती हैं जिसके कारण को ज्यादा ठिठुरन महसूस हो रही है । पिछले तीन दिनों से गुरुग्राम में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है । 2026 की शुरुआती जनवरी में पारा लगातार गिर रहा है, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
हरियाणा: कई जिलों में ‘कश्मीर जैसी ठंड’
हरियाणा के अधिकांश जिलों में तापमान 3°C से 5°C के बीच बना हुआ है। हिसार और नारनौल प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके बने हुए हैं।
ऑरेंज अलर्ट: अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत में घने कोहरे और भीषण ठंड का अलर्ट है।
येलो अलर्ट: सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद और रोहतक समेत अन्य जिलों में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी है।

पाले की चेतावनी: रात के समय तापमान शून्य के करीब पहुंचने की संभावना है, जिससे खेतों में पाला पड़ सकता है। सरकार ने किसानों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली-NCR और गुरुग्राम का हाल
राजधानी दिल्ली और सटे हुए शहरों (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद) में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) की स्थिति बनी हुई है।

गुरुग्राम (Gurugram): आज न्यूनतम तापमान 7°C से 8°C के आसपास है, जबकि अधिकतम तापमान 16°C तक रहने का अनुमान है। सुबह के समय दृश्यता (Visibility) काफी कम दर्ज की गई। (Weather Update)
दिल्ली (Delhi): यहाँ 7 और 8 जनवरी के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ गई है।
यातायात पर असर: घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर उड़ानों और ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो रही है।












