Aaj Ka Mausam : बारिश के बाद हवाओं ने बढाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

Aaj Ka Mausam : हरियाणा में शुक्रवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वहज से पूरे दिन झमाझम बरसात होती रही जिसके बाद ना केवल प्रदूषित हवा साफ हुई है बल्कि हरियाणा में अधिकतम तापमान में भी 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है । IMD Chandigarh के अनुसार शनिवार को भी हरियाणा के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को हरियाणा में बारिश के बाद घने कोहरे और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है । शनिवार को रात से ही कई जिलों में तेज़ ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से ठिठुरन बढ गई है । मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के बाद हरियाणा के कई जिलों में घना कोहरा छाएगा ।
वहीं गुरुग्राम में रात से ही चल रही तेज़ हवाओं की वजह से कोहरा नहीं हो पाया है लेकिन अलर्ट के मुताबिक ये तेज़ हवाएं दिनभर ऐसे ही चलती रहेंगी । साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि दिनभर गुरुग्राम के आसमान में बादल भी छाए रहेंगे । दिन में कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है ।











