Fortuner Accident : गोल्फ कोर्स रोड़ पर फॉर्च्यूनर से एक्सीडेंट करने वाला MBA का छात्र गिरफ्तार

हादसे के बाद आरोपी फॉर्च्यूनर कार चालक मौके से अपनी गाड़ी को लॉक करके मौके से फरार हो गया था । 

Fortuner Accident : गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड़ (Golf Course Road ) पर तेज़ रफ्तार Fortuner Car से कैब में टक्कर मारने वाले युवक को गुरुग्राम पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । 21 जनवरी को गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड़ पर तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने रॉन्ग साइड आकर एक कैब को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे । हादसे के बाद आरोपी फॉर्च्यूनर कार चालक मौके से अपनी गाड़ी को लॉक करके मौके से फरार हो गया था ।

जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी को रात करीब 1 बजे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को लेकर एक कैब गोल्फ कोर्स रोड़ पर जा रही थी तभी अचानक गोल्फ कोर्स रोड़ पर सेक्टर 53 के पास एक तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सरस्वती कुंज कॉलोनी से निकल कर रॉन्ग साइड आ गई और सामने से आ रही कैब को सामने से टक्कर मार दी ।

इस हादसे में कैब के अंदर बैठे 5 पुरुष और 2 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गए । जिनमें से 6 लोगों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया । कैब चालक की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया ।

कार लॉक कर फरार हुआ आरोपी

हैरानी की बात ये है कि इस हादसे के बाद आरोपी फॉर्च्यूनर कार चालक मौके से फरार भी हो गया और सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को लॉक भी कर गया । हादसे की जानकारी मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया ।

MBA का छात्र चला रहा था फॉर्च्यूनर

गुरुग्राम पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान 23 वर्षीय राहुल के रुप में हुई है जोकि MBA का छात्र है । आरोपी छात्र राजस्थान के झुंझुनूं का रहने वाला है और गुरुग्राम के सेक्टर 57 एरिया में रहता है ।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह MBA का स्टूडेंट है तथा उपरोक्त सड़क दुर्घटना में प्रयोग हुई गाड़ी (फॉर्च्यूनर) इसके पिता के नाम है। इसके द्वारा गलत दिशा में तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने पर ये दुर्घटना हुई है  ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!